Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

लॉन्च से पहले सामने आएं OnePlus के इस फोन के स्पेक्स, मिलेंगे कई दमदार और शानदार फीचर्स

Oneplus अपने लेटेस्ट फोन वनप्लस नॉर्ड CE 4 की लॉन्च का खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही इस के कुछ फीचर्स भी कंपनी की साइट पर दिखाई देने लगे हैं। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही कुछ फीचर्स की जानकारी दे दी है और आने वाले कुछ दिनों में इस फोन के और भी फीचर्स लाइव हो जाएंगे। आइये इनके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 20 Mar 2024 09:51 AM (IST)
Hero Image
लॉन्च से पहले सामने आएं OnePlus के इस फोन के स्पेक्स

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस भारत में टॉप स्मार्टफोन ब्रांड्स में से गिना जाता है। कंपनी अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार नए फोन लाती रहती है और इन्हें अपग्रेड करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने बताया कि वह भारत में अपने नए फोन यानी Oneplus Nord CE 4 को लॉन्च करने की तैयारी में है।

कंपनी ने 11 मार्च को अपने सोशल मीडया प्लेटफॉर्म पर अपने इस नए फोन के लॉन्च की जानकारी दी थी। आपको बता दें कि कंपनी इस फोन को 1 अप्रैल को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस लान्च से पहले ही फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन को वनप्लस ने अपनी ऑफिशियल साइट पर लिस्ट किया है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

कब लॉन्च होगा फोन

  • कंपनी ने इस फोन को भारत में 1 अप्रैल को लॉन्च होगा। इस फोन को शाम 6:30 बजे लॉन्च किया जाएगा।
  • उम्मीद है कि फोन का लॉन्च वनप्लस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
  • डिवाइस के लॉन्च के बारे में सबसे पहले जानने के लिए उपयोगकर्ता वनप्लस की वेबसाइट पर जा सकते हैं और 'नोटिफाई मी' पर क्लिक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - OnePlus Nord CE 4 5G की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, Dark Chrome और Celadon Marble कलर में होगी एंट्री

Oneplus Nord CE 4 के स्पेक्सिफिकेशन

  • वनप्लस ने पहले ही अपनी साइट पर इस फोन के कुछ फीचर्स को लिस्ट कर दिया है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- डार्क क्रोम और सेलाडॉन मार्बल में पेश किया जाएगा।
  • इस फोन में 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज होगी। इसके अलावा इसमे 8GB वर्चुअल रैम के साथ स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • .कंपनी के मिड रेंज फोन में आपको 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी।
  • प्रोसेसर की बात करें तो इस आगामी नॉर्ड स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट मिलेगा, जो वनप्लस नॉर्ड सीई 3 पर पाए गए स्नैपड्रैगन 782 चिपसेट पर एक अपग्रेड वर्जन है।

यह भी पढ़ें - Google Pixel 8a का हर किसी को बेसब्री से इंतजार, चार अलग वर्जन में हो रही फोन की एंट्री?