OnePlus Nord CE फोन में मिलना शुरू हुआ OxygenOS 13 अपडेट, जुड़े कई नए दमदार फीचर
पिछले साल OnePlus ने OnePlus 10 Pro OnePlus 8 और 8 Pro OnePlus 9RT सहित हाई-एंड प्रीमियम फोन के लिए OxygenOS 13 जारी किया था। अब कंपनी धीरे-धीरे लो-एंड स्मार्टफोन्स के लिए OxygenOS 13 रोल आउट कर रही है। (जागरण फाइल फोटो)
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Fri, 10 Mar 2023 07:33 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने 2021 में वनप्लस नॉर्ड सीई के लॉन्च के साथ कंपनी की किफायती नॉर्ड सीरीज़ लॉन्च की। स्मार्टफोन को ऑक्सीजन ओएस 11 के तहत एंड्रॉइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी अब अपने बजट स्मार्टफोन OnePlus Nord CE के लिए ऑक्सीजन ओएस 13 यानी एंड्रॉइड 13 को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस नए अपडेट में कई सारे नए फीचर ऐड किये गए हैं।
मिले हैं ये खास फीचर
नए फर्मवेयर वर्जन EB2103_11_F.0 में ढेर सारे बदलाव किये गए हैं जो स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को और बेहतर बनाते हैं। अपडेट साइडबार में एक नया टूलबॉक्स जोड़ा गया है, जिससे यूजर एक विंडो में एक ऐप खोल सकते हैं जो एक दूसरे पर स्प्लिट होता है। इसमें सिक्योरिटी, प्राइवेसी को भी काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है। साल 2021 में, जब OnePlus Nord CE लॉन्च हुआ था तो इसमें Android 11 OS था।
नए अपडेट में हुए हैं ये बड़े बदलाव
नए अपडेट में एक्वामॉर्फिक डिज़ाइन थीम रंग ऐड किये गए हैं। यह एक होम स्क्रीन वर्ल्ड क्लॉक विजेट भी लाया है जो पैलेस और इमेज-शैडो घड़ी के अनुसार अलग-अलग समय क्षेत्र को दिखाता है। नया अपडेट यूजर्स को होम स्क्रीन पर बड़े फोल्डर जोड़ने की सुविधा देता है। वे अब केवल एक क्लिक के साथ फोल्डर में एक ऐप खोल सकते हैं और स्वाइप करके फोल्डर में पेज बदल सकते हैं। स्क्रीनशॉट एडिटिंग के लिए मार्कअप टूल के साथ नया मीडिया प्लेबैक कंट्रोल को भी ऐड किया गया है।OnePlus Nord CE 5G की स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord CE 5G को 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 64MP मेन लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 16MP का सेल्फी सेंसर लगा है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G SoC चिपसेट से लैस है जिसमें 8GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज है। फोन में 30W Warp चार्ज 30T प्लस फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलती है।