Move to Jagran APP

OnePlus Nord CE 2 की कौन सी खूबियां इसे बनाते हैं खास

OnePlus Nord CE2 Unique Feature वनप्लस नॉर्ड सीई2 स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। फोन में कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं जो इसे इंडस्ट्री में मौजूद बाकी स्मार्टफोन से अलग बनाते हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Tue, 22 Feb 2022 11:15 AM (IST)
Hero Image
Photo Credit - OnePlus Nord CE2 File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus के स्मार्टफोन मजबूत हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के लिए जाने जाते हैं। स्मार्टफोन इंडस्ट्री में जब से इसने कदम रखा, इसने हर स्तर पर अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाया। यही वजह है कि लोग इसके स्मार्टफोन को ज्यादा पसंद करते हैं। हाल ही में OnePlus Nord CE 2 को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन हर लिहाज से एक बेहतरीन फोन है, क्योंकि यह फ्लैगशिप फास्ट चार्जर, पावरफुल चिपसेट, स्मार्ट AI कैमरा और स्लिम डिजाइन के साथ आता है। इसके अलावा भी इस फोन के अंदर और भी कई खूबियां हैं। यह स्मार्टफोन 22 फरवरी 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आप इसे OnePlus.in, OnePlus Store App, Amazon, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर और ऑथराइज पार्टनर स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं।

कौन सी खूबियां OnePlus Nord CE 2 को बनाती हैं खास

स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस से मिले स्मार्ट और स्मूथ एक्सपीरियंस

आज स्मार्टफोन पर हमारा समय ज्यादा बीत रहा है, क्योंकि इसके जरिए हम कई सारे काम करते हैं। फोन पर ज्यादा समय बिताने से फोन की बैटरी जल्दी ड्रेन होती है, ऐसे में फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर की आवश्यकता महसूस होती है। फास्ट चार्जर ज्यादातर अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन में देखने को मिलता है। लेकिन OnePlus अपने Nord CE 2 में 65W SUPERVOOC के साथ फास्ट चार्जर की सुविधा दे रहा है। यह स्मार्टफोन 4,500mAh डुअल सेल बैटरी के साथ आता है। इसका SUPER VOOC चार्जर 15 मिनट में इसकी बैटरी को इतना चार्ज कर देगा कि आप पूरे दिन फोन का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा OnePlus के सभी डिवाइस की तरह OnePlus Nord CE 2 भी एक स्मार्ट सॉफ्टवेयर के साथ आता है जो बैटरी की हेल्थ और लाइफ को बेहतर बनाने के लिए रात भर चार्ज करते समय इसकी बैटरी के 100% खर्च करने में लगने वाले समय को कम कर देता है।

प्रोसेसर और डिस्प्ले

OnePlus Nord CE 2 स्मार्टफोन 6nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 5G नेटवर्क स्पीड और Wi-Fi 6 का सपोर्ट मिला हुआ है। मीडियाटेक डाइमेंशन 900 प्रोसेसर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह ऊर्जा की खपत को कम करता है, जिससे थर्मल कंट्रोल, सिस्टम स्टेबिलिटी और लंबे समय तक गेमिंग सेशन में मदद मिलती है।

बात करें डिस्प्ले की तो स्मार्टफोन में 6.43 इंच (1,080x2,400) का FHD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट है। यह सोशल मीडिया फीड के स्क्रॉल करने से लेकर गेमिंग एक्सपीरियंस को फास्ट, स्मूथ और रेस्पॉन्सिव बनाता है। डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 409ppi है और यह HDR10+ सर्टिफिकेशन, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

शानदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

अगर स्मार्टफोन का कैमरा बेहतर है तो आप उससे कई प्रोफेशनल काम कर सकते हैं। OnePlus Nord CE 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.7 अपर्चर लेंस के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा है। साथ ही, 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसमें 2MP का मैक्रो कैमरा भी है। फोन के फ्रंट में 16MP का Sony IMX471 सेल्फी सेंसर है। इसका मुख्य कैमरा कम रोशनी वाली जगह में डिटेल्स और कलर के साथ अच्छी तस्वीरों को कैप्चर करता है। AI सॉफ्टवेयर पर आधारित इसका नाइटस्कैप मोड और पोर्ट्रेट मोड शार्प शॉट्स लेने में काफी मदद करता है। नाइटस्कैप अलग-अलग एक्सपोजर में नौ अलग-अलग पिक्चर लेता है। जबकि इसका पोर्ट्रेट मोड रियर और फ्रंट दोनों कैमरे को सपोर्ट करता है। इसके अलावा कम लाइट में वीडियो कैप्चर को बेहतर बनाने के लिए OnePlus Nord CE 2 का AI बैकग्राउंड लाइटिंग और कलर ऑप्टिमाइजेशन आपके बहुत काम आएगा। यह शूट करते समय वीडियो की क्वालिटी में सुधार करता है।

आकर्षक डिजाइन

OnePlus स्मार्टफोन का डिजाइन यूजर्स को काफी आकर्षित करता है और बात करें OnePlus Nord CE 2 के डिजाइन की तो यह भी काफी खूबसूरत है। यह बहामा ब्लू और ग्रे मिरर कलर में उपलब्ध है। इस फोन पर जिस तरह की ग्रेडिएंट फिनिशिंग की गई है, उससे इसका लुक लग्जूरियस लगता है।

यह फोन 7.8 mm पतला है। इसमें 3.5 mm हेडफोन जैक दिया गया है, जिससे आप अपने वायर्ड हेडफोन को प्लग इन कर सकते हैं और तुरंत अपना पसंदीदा ट्रैक सुन सकते हैं। डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आने वाला OnePlus Nord CE 2 स्‍मार्टफोन Android 11 पर आधारित है और OxygenOS 11 पर काम करता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऑप्टिमाइज वर्जन है जो नए तरह के फीचर्स के साथ आता है। वैसे 2022 की दूसरी छमाही में इस फोन के लिए OxygenOS 12 उपलब्ध होगा।

अगर आपको एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ स्मार्ट और स्मूथ एक्सपीरियंस दे, साथ ही जिसका डिजाइन आकर्षक और कैमरा बिजोड हो तो OnePlus Nord CE 2 आपके लिए सही फोन है। यह स्मार्टफोन दो वेरियंट में उपलब्ध है। 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।