Move to Jagran APP

OnePlus Nord CE4 Lite 5G की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, इसी महीने होगी फोन की धमाकेदार एंट्री

OnePlus Nord CE4 Lite 5G को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था। कंपनी ने एक नए फोन को लाए जाने की जानकारी तो दी थी लेकिन फोन के नाम और लुक से पर्दा नहीं हटा था। इसी कड़ी में अब यह कंफर्म हो गया है कि OnePlus Nord CE4 Lite 5G ब्लू कलर वेरिएंट में भारत में लॉन्च हो रहा है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Wed, 19 Jun 2024 10:30 AM (IST)Updated: Wed, 19 Jun 2024 10:30 AM (IST)
OnePlus Nord CE4 Lite 5G इस दिन होगा भारत में लॉन्च

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस अपने भारतीय ग्राहकों के लिए OnePlus Nord CE4 Lite 5G लाने जा रहा है। हालांकि, OnePlus Nord CE4 Lite 5G को लाए जाने की खबरें लंबे समय से आ रही थीं।

वहीं, कंपनी ने अपकमिंग फोन पर सस्पेंस बनाए रखा और अमेजन पर फोन के फर्स्ट लुक और इसके नाम को लेकर टीजर में जानकारी नहीं दी।

कंपनी ने फोन के फर्स्ट लुक को रिवील करने के लिए 18 जून की तारीख तय की। इसी कड़ी में अब फोन के नाम और फर्स्ट लुक से पर्दा हट गया है।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G कब होगा लॉन्च

वनप्लस ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी है कि भारत में OnePlus Nord CE4 Lite 5G को लॉन्च किया जा रहा है।

इस फोन को कंपनी ने ब्लू कलर वेरिएंट में शोकेस किया है। इसी के साथ OnePlus Nord CE4 Lite 5G की लॉन्च डेट को लेकर भी जानकारी दे दी गई है। वनप्लस का नया फोन 24 जून को शाम 7 बजे लॉन्च हो रहा है।

Nord CE4 Lite 5G किन खूबियों के साथ आएगा

कंपनी ने वनप्लस के नए फोन को लेकर कैमरा स्पेक्स की जानकारी दी है। OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन Sony LYTIA कैमरा और OIS के साथ लाया जा रहा है। इस फोन में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है।

कंपनी द्वारा रिलीज किए गए प्रेस नोट से जानकारी साफ हुई है कि इस फोन को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है।

फोन 2,100 पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है। फोन 5,500mAh बैटरी और 80W SUPERVOOC वायर्ड चार्जिंग के साथ लाया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः OnePlus के इस स्मार्टफोन को मिला नया अपडेट, अपग्रेड फीचर्स के साथ बदलेगा यूजिंग एक्सपीरियंस


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.