Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

OnePlus Open की ग्रैंड एंट्री के लिए बस कुछ घंटों का इंतजार, जानिए किन फीचर्स के साथ हो सकता है डिवाइस पेश

OnePlus Open foldable smartphone launch today आज वनप्लस अपने यूजर्स के लिए वनप्लस ओपन (OnePlus Open) को पेश करने जा रहा है। दरअसल वनप्लस के इस अपकमिंग डिवाइस को लेकर यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि यह कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। कंपनी का लॉन्च इवेंट आज मुंबई में होने जा रहा है। नया फोन कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन होगा।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 19 Oct 2023 12:30 PM (IST)
Hero Image
OnePlus Open की ग्रैंड एंट्री के लिए खत्म होने जा रहा जल्द इंतजार

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज वनप्लस अपने यूजर्स के लिए वनप्लस ओपन (OnePlus Open) को पेश करने जा रहा है। दरअसल, वनप्लस के इस अपकमिंग डिवाइस को लेकर यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यह कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। कंपनी का लॉन्च इवेंट आज मुंबई में होने जा रहा है। वनप्लस ओपन (OnePlus Open) की ग्रैंड ओपनिंग आज शाम साढ़े सात बजे होने जा रही है।

घर बैठे देख सकते हैं लाइव इवेंट

वनप्लस ओपन (OnePlus Open) के लिए अगर आप बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो इवेंट को घर बैठे लाइव देख सकते हैं। कंपनी का यह इवेंट यूट्यूब पर आज शाम लाइव होने जा रहा है।

इवेंट के लाइव इवेंट का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इवेंट वनप्लस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

OnePlus Open की कितनी होगी कीमत

रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 1,699 डॉलर यानी लगभग 1,41,405 रुपये हो सकती है। माना जा रहा है कि वनप्लस का नया फोन Samsung Galaxy Z Fold 5 के मुकाबले कम कीमत पर पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 5 की कीमत भारत में 1,54,999 रुपये से शुरू होती है। इसी के साथ कंपनी वनप्लस ओपन (OnePlus Open) को ब्लैक और ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश कर सकती है।

OnePlus Open किन खूबियों के साथ हो सकता है पेश

वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन (OnePlus Open smartphone) को कुछ शानदार फीचर्स के साथ लाए जानेकी उम्मीद की जा रही है।

  • फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप जूम कैपेबिलिटी के साथ पेरिस्कोप लेंस के साथ लाया जा सकता है।
  • OnePlus Openफोन का डिस्प्ले पंच होल कैमरा के साथ लाया जा सकता है।
  • OnePlus Open स्मार्टफोन को अनलॉक करने के लिए साइड मांउटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
  • OnePlus Open स्मार्टफोन को कंपनी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ ला सकती है।
  • माना जा रहा है कि वनप्लस का नया फोन OnePlus के OxygenOS Fold इंटरफेस के साथ Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ रहा है।
  • OnePlus Open फोन 48MP मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रा वाइड और 64MP टेलीफोटो कैमरा के साथ लाया जा सकता है।