Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

OnePlus Pad Go: टैबलेट पहली सेल में 20 अक्टूबर को होगा पेश, आज से प्री-बुकिंग शुरु; जानिए कीमत और ऑफर डिटेल्स

OnePlus Pad Go Pre Order OnePlus अपने ग्राहकों के लिए OnePlus Pad Go को हाल ही में लॉन्च कर चुकी है। OnePlus Pad Go की पहली सेल 20 अक्टूबर को होने जा रही है। इसी के साथ ग्राहकों के पास वनप्लस के इस पैड की प्री-बुकिंग की मौका है। आज से टैबलेट की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।बैंक ऑफर के साथ टैबलेट पर बचत की जा सकती है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 02:40 PM (IST)
Hero Image
OnePlus Pad Go टैबलेट पहली सेल में 20 अक्टूबर को होगा पेश

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus अपने ग्राहकों के लिए OnePlus Pad Go को हाल ही में लॉन्च कर चुकी है। OnePlus Pad Go की पहली सेल 20 अक्टूबर को होने जा रही है।

इसी के साथ ग्राहकों के पास वनप्लस के इस पैड की प्री-बुकिंग की मौका है। आज से टैबलेट की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस आर्टिकल में वनप्लस के न्यूली लॉन्च्ड टैबलेट की कीमत और ऑफर डिटेल्स के बारे में ही बता रहे हैं-

OnePlus Pad Go की कीमत

  • OnePlus Pad Go की कीमत की बात करें तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ टैबलेट का वाई-फाई वेरिएंट 19,999 रुपये में लाया गया है।
  • 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ टैबलेट का एलटीई वेरिएंट 21999 रुपये में लाया गया है।
  • 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ टैबलेट का एलटीई वेरिएंट 23999 रुपये में लाया गया है।

ये भी पढ़ेंः OnePlus Open का हो रहा था बेसब्री से इंतजार, फोल्डेबल फोन की पहली झलक आई अब सामने; जल्द लॉन्च होगा फोन

OnePlus Pad Go लॉन्च ऑफर्स

अगर OnePlus Pad Go के लिए आज ही प्री-ऑर्डर करते हैं तो टैबलेट पर डिस्काउंट डील का फायदा उठाया जा सकता है।

  • प्री-ऑर्डर करने पर ग्राहकों को ICICI, OneCard, SBI, ICICI, Kotak और Axis card पर 2,000 रुपये की बचत का मौका मिल रहा है।
  • ग्राहक OnePlus Pad Go Folio Cover, जिसकी कीमत 1,399 रुपये है आज प्री-ऑर्डर करने पर फ्री पा सकते हैं।

ग्राहक OnePlus Pad Go को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Israel Hamas War: Meta CEO मार्क जुकरबर्ग ने हमास के आंतकी कृत्यों पर कही ये बात, Adam Mosseri का भी छलका दर्द

20 अक्टूबर को कहां से खरीदें OnePlus Pad Go

OnePlus Pad Go की पहली सेल 20 अक्टूबर को होने जा रही है। इसी के साथ इस टैबलेट को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, अमेजन, वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा टैबलेट को क्रोमा के साथ ऑफलाइन आउटलेट्स से भी खरीद सकते हैं।