Move to Jagran APP

क्या Samsung और Motorola को मिलेगी जोरदार टक्कर? फोल्डेबल डिस्प्ले फोन पर काम कर रहा है OnePlus, जानें डिटेल

स्मार्टफोन के बाद अब कंपनियां फोल्डेबल फोन की दिशा में काम कर रही है। सैमसंग हुवावे और मोटोरोला इस सेगमेंट में पहले ही फोन ला चुके है। अब एक नई खबर आ रही है कि OnePlus भी इस दिशा में काम कर रहा है।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sat, 13 Aug 2022 07:53 PM (IST)
Hero Image
फोल्डेबल डिस्प्ले फोन ला सकता है OnePlus, जानें डिटेल
नई दिल्ली, टेक डेस्क। फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन धीरे-धीरे मुख्यधारा के स्मार्टफोन बाजार का हिस्सा बनते जा रहे हैं। बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 स्मार्टफोन लॉन्च किए। वहीं शाओमी ने Xiaomi MIX Fold 2 और मोटोरोला ने मोटो रेजर 2022 लॉन्च किया। अब, ऐसा लग रहा है कि एक और कंपनी फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। ये कंपनी OnePlus है।

Pete Lau ने दिया संकेत

वनप्लस के सह-संस्थापक Pete Lau ने हाल ही में ट्विटर पर दो तस्वीरें साझा कीं, जो एक फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन की तरह दिखती हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि आपको क्या लगता है कि यह क्या है।

बता दें कि वनप्लस ने बाजार में फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन लॉन्च करने की अपनी योजना के बारे में बात नहीं की है। हालांकि रिपोर्ट्स इस ओर इशारा करती हैं कि कंपनी जल्द ही फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन को Google के आगामी एंड्रॉयड 13 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है।

2023 में हो सकता है लॉन्च

इसके अलावा, रिपोर्ट्स इस बात का भी संकेत देती हैं कि फोन 2023 में किसी समय आ सकता है। बता दें कि वनप्लस ने इस साल पहले ही कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस सूची में OnePlus 10 Pro 5G और हाल ही में लॉन्च किए गए OnePlus 10T 5G जैसे फोन शामिल हैं। इसलिए, टिपस्टर्स का मानना है कि कंपनी अपने फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन के लॉन्च को अगले साल तक के लिए आरक्षित कर सकती है।

टिपस्टर मैक्स जंबोर ने इस साल की शुरुआत में एक ट्वीट में इशारा किया कि वनप्लस 2023 में अपना पहला फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। अब, वनप्लस के सह-संस्थापक के ट्वीट से संकेत मिलता है कि कंपनी द्वारा एक फोल्डेबल फोन तैयार किया जा रहा है। हालांकि फोन के बारे में अधिकांश विवरण अभी अनिश्चित हैं।