Move to Jagran APP

स्मार्ट फीचर्स, शानदार विजुअल और इमर्सिव साउंड क्वालिटी के साथ OnePlus TV 65 Q2 Pro दे टॉप-नॉच एक्सपीरियंस

टीवी का विजुअल ही है जो यूजर्स को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है क्योंकि अगर विजुअल अच्छा होगा तो यूजर अपने शो का बेहतर तरीके से आनंद ले पाएगा। OnePlus TV 65 Q2 Pro आपको फ्लैगशिप 4K QLED डिस्प्ले टेक्नोलोजी के साथ आश्चर्यचकित करने वाला विजुअल एक्सपीरियंस देता है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Wed, 22 Mar 2023 12:20 PM (IST)
Hero Image
OnePlus TV 65 Q2 Pro features, Check all details
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज स्मार्ट टीवी ने परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर शो देखने के क्रेज बढ़ा दिया है। इसने हर तरह के एंटरटेनमेंट तक अपनी पहुंच को आसान बना दिया है। आप घर बैठे इंटरनेट की मदद से OTT चैनल, टीवी चैनल और गेम्स को एक्सेस कर सकते हैं। अगर आप भी अपने लिए प्रीमियम स्मार्ट टीवी देख रहे हैं, तो आप OnePlus TV 65 Q2 Pro पर विचार कर सकते हैं। इसके स्मार्ट फीचर्स, शानदार विजुअल और इमर्सिव साउंड क्वालिटी यूजर्स को टॉप-नॉच एक्सपीरियंस देते हैं, जिसकी वजह से यह परफेक्ट एंटरटेनमेंट और गेमिंग हब बन जाता है। आइए जानते हैं इस लेटेस्ट फ्लैगशिप OnePlus TV की खासियतों के बारे में।

सिनेमैटिक डिस्प्ले से न भूलने वाला व्यूइंग एक्सपीरियंस

टीवी का विजुअल ही है जो यूजर्स को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है, क्योंकि अगर विजुअल अच्छा होगा तो यूजर अपने शो का बेहतर तरीके से आनंद ले पाएगा। OnePlus TV 65 Q2 Pro आपको फ्लैगशिप 4K QLED डिस्प्ले टेक्नोलोजी के साथ आश्चर्यचकित करने वाला विजुअल एक्सपीरियंस देता है। यह क्वांटम डॉट (नैनोपार्टिकल) लेयर के साथ एक ब्लू LED बैकलाइट लेयर को जोड़ता है, जिससे यूजर्स को फ्रेश कलर और फ्लॉलेस रोशनी मिलती है। इसके अलावा, 1.5 से कम का अल्ट्रा-लो डेल्टा ई (ΔE) वैल्यू बेहतर कलर एक्यूरेसी प्रदान करता है। इसमें DCI-P3 97% का इंडस्ट्री-लीडिंग वाइड कलर गमुट वास्तविक इमेज कलर देता है, जिससे यूजर्स को न भूलने वाल व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।

OnePlus TV 65 Q2 Pro से यूजर्स को पीक ब्राइटनेस मिलती है। टेलीविजन के ब्लैक लेवल को सुधारने के लिए इसमें 120 लोकल डिमिंग जोन दिया गया है। यह इमर्सिव कॉन्ट्रास्ट के साथ विजुअल को बूस्ट करता है। इस स्मार्ट टीवी में यूजर्स को 1200 nits के साथ ब्राइट विजुअल मिलता है। यह टीवी 120Hz रिफ्रेश रेट और एडवांस MEMC टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो विजुअल के लेवल को एक स्टेप आगे ले जाता है और स्मूथनेस को बढ़ाता है। अल्ट्रा क्लियर मोशन के लिए फ्रेम रेट्स को फ्लैगशिप टीवी डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट के साथ भी सिंक किया गया है। टीवी में OnePlus TV का Gamma Engine टेक्नोलॉजी भी दी गई है। यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी डिस्प्ले क्वालिटी को ऑप्टिमाइज्ड करती है, जिससे जीवंत एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा डिटेल के साथ सिनेमैटिक व्यूइंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए OnePlus TV 65 Q2 Pro में Dolby Vision और HDR10+ दिया गया है। यह बहुत ही लोकप्रिय मेनस्ट्रीम हाई-डायनैमिक रेंज इमेजिंग टेक्नोलॉजी है।

जबरदस्त टीवी साउंड सिस्टम

टीवी में सिनेमैटिक व्यूइंग का तभी मजा है जब सिनेमैटिक साउंड भी इमर्सिव हो। स्मार्ट टीवी OnePlus TV 65 Q2 Pro में जबरदस्त टीवी साउंड सिस्टम दिया गया है। यह OnePlus TV सेगमेंट में सबसे पावरफुल है, जो कंबाइंड 70W का आउटपुट देता है। इसमें हॉरिजोन साउंडबार से 40W आउटपुट और सबवूफर से 30W आउट मिलता है। यह यूजर्स को एटमॉस्फेरिक साउंड के साथ हाई-डेफिनेशन साउंड एक्सपीरियंस देता है। यह फ्लैगशिप टीवी फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स से लैस है, जो तेज साउंड के साथ क्रिप्स नोट्स की शानदार रेंज प्रदान करता है। इसमें पंची 30W सबवूफर बेहतर तरीके से बेस को एमप्लीफाई करता है और आपके स्पेस को पार्टी एरिना में बदल देता है। OnePlus TV 65 Q2 Pro में Dynaudio का लाउडस्पीकर दिया गया है, जो ऑथेंटिक ऑडियो को डिलीवर करता है। इससे यूजर्स को डिटेल्स के साथ अच्छा साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। इस टीवी में Dolby Atmos टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे यूजर्स बेहतरीन साउंड को एक्सपीरियंस कर सकते हैं और अपने फेवरेट शो, म्यूजिक और मूवी का मजा ले सकते हैं।

शानदार फीचर्स के साथ लें इंटेलिजेंट एक्सपीरियंस

प्रीमियम स्मार्ट टीवी OnePlus TV 65 Q2 Pro में ऐसे कई शानदार फीचर्स हैं, जिससे आपको इंटेलिजेंट एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें लेटेस्ट Google TV OS मिलता है। इस पर आप बिना किसी दिक्कत के ब्राउजिंग कर सकते हैं और अपने फेवरेट स्ट्रीमिंग ऐप्स को ऑपरेट कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स नए कॉन्टेंट को खोज सकते हैं, लाइव टीवी को देख सकते हैं और अपने प्रोफाइल के माध्यम से एंटरटेनमेंट को पर्सनलाइज कर सकते हैं। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको किड्स मोड मिलता है, जिसके जरिए आप अपने बच्चों के लिए सुरक्षित स्पेस बना सकते हैं।

यूजर्स वॉइस असिस्टेंट Speak Now की मदद से अपने पसंदीदा कॉन्टेंट तक पहुंच सकते हैं। यह फीचर बहुत ही तेजी से काम करता है। यह न केवल कॉन्टेंट को सर्च करता है बल्कि प्ले भी करता है। साथ ही, स्मूथली कनेक्ट हो जाता है। इस तरह आप अपनी आवाज का इस्तेमाल करके कुछ ही सेकेंड में हर तरह के कॉन्टेंट को एक्सेस कर सकते हैं। इसमें NFC Cast का फीचर मिलता है, जिसके जरिए आप फोन के कॉन्टेंट को OnePlus TV 65 Q2 Pro पर बहुत ही तेजी से एक टैप पर मिरर कर सकते हैं।

यह MultiCast 2.0 फीचर के साथ आता है, जिसके माध्यम से आप चार डिवाइस तक कनेक्ट कर सकते हैं और मल्टीपल मोबाइल गेमिंग और विभिन्न कॉन्टेंट को देख सकते हैं। डिवाइस सिंक में रहे इसलिए MultiCast 2.0 सीमलेस कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसके अलावा आप OnePlus Connect 2.0 ऐप के जरिए डिजिटल लाइफ को और अच्छे से एक्सपीरियंस कर सकते हैं। आप ऐप के माध्यम से OnePlus स्मार्टफोन, OnePlus स्मार्टवॉच और OnePlus बड्स और दूसरे प्रोडक्ट्स को आसानी से OnePlus TV 65 Q2 Pro के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। यह टीवी फास्ट और स्मूथ ब्लूटूथ पेयरिंग और स्ट्रीमिंग का एक्सपीरियंस भी देता है।

इस फ्लैगशिप टीवी में गेमर्स के लिए भी बहुत कुछ है। इसका 4K QLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और VRR फंक्शन गेमर्स को शानदार अनुभव देता है। इसमें ALLM (Auto Low Latency Mode) भी है, जिससे गेमर्स बिना किसी समस्या के अल्ट्रा-रेस्पॉन्सिव गेमप्ले के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। OnePlus TV 65 Q2 Pro में खुद का OxygenPlay 2.0 भी है, जो यूजर्स को प्रमुख कॉन्टेंट पार्टनर्स तक कॉन्टेंट के लिए एक्सेस प्रदान करता है।

आखिर में बात करें इसकी कीमत की तो कई तरह फ्लैगशिप फीचर्स और टेक्नोलॉजी से भरपूर OnePlus TV 65 Q2 Pro की कीमत INR 99,999 है। इस स्मार्ट टीवी का प्री-ऑर्डर 6 मार्च से शुरू होगा, जबकि इसकी ओपन सेल्स 10 मार्च से उपलब्ध होगी। इसे आप इसे OnePlus.in, Amazon.in, Flipkart.in और OnePlus Experience Stores से ऑर्डर कर सकते हैं। साथ ही आप इसे Reliance, Croma, Vijay Sales, Poojara, Pai, Unilet, CPR, BigC, Happi, and Lot mobiles स्टोर पर भी खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस टीवी की खरीद पर OnePlus उपभोक्ताओं को 2 साल की वारंटी भी मिलती है व चुने हुए शहरों में 24 घंटे के अंदर इंस्टालेशन की सुविधा भी दी जाती है। इस टीवी को खरीदने के एक साल के अंदर किसी भी तरह के पैनल में समस्या आने पर फ्री रिप्लेशमेंट भी प्रदान किया जाता है। यानी कि आप एक साल के भीतर अपना टीवी वापस कर नया टीवी प्राप्त कर सकते हैं।

लेखक- शक्ति सिंह