ऑफिशियल लॉन्च से पहले OnePlus Watch 2 का फर्स्ट लुक आया सामने, इन खास फीचर्स से होगा लैस
OnePlus Watch 2 वनप्लस अपनी दूसरी स्मार्टवॉच के साथ स्क्वायर डायल का इस्तेमाल कर रहा है। इसमें मेटल चेसिस और डायल के दाईं ओर कुछ बटन दिए गए हैं। स्मार्टवॉच की पट्टियां दो कलर ऑप्शन- काला और सफेद में आएंगी। स्मार्टवॉच में एक तरफ स्पीकर ग्रिल और दूसरी तरफ दो बटन होंगे। वनप्लस वॉच 2 में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 11 Nov 2023 08:00 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने 2021 में अपनी पहली स्मार्टवॉच, वनप्लस वॉच 1 लॉन्च किया था। स्मार्टवॉच 1.39-इंच AMOLED डिस्प्ले, 1GB रैम, 4GB स्टोरेज और कई अन्य फीचर्स से लैस है। अब, कंपनी अपने सक्सेजर, OnePlus Watch 2 को पेश करने की तैयारी कर रही है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई वनप्लस वॉच 2 के साथ एक गोल डायल डिजाइन के साथ आएगी। आइए जानते हैं अपकमिंग स्मार्टवॉच में कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
इमेज क्रेडिट: Oneleak and Mysmartprice
OnePlus Watch 2 की डिजाइन
वनप्लस अपनी दूसरी स्मार्टवॉच के साथ स्क्वायर डायल का इस्तेमाल कर रहा है। इसमें मेटल चेसिस और डायल के दाईं ओर कुछ बटन दिए गए हैं। स्मार्टवॉच की पट्टियां दो कलर ऑप्शन- काला और सफेद में आएंगी। स्मार्टवॉच में एक तरफ स्पीकर ग्रिल और दूसरी तरफ दो बटन होंगे।ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy M44 5G: 6GB रैम 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का सस्ता फोन, इन खास फीचर से है लैस