OnePlus Watch 2 Nordic Blue Edition हुआ लॉन्च, चेक करें कीमत
वनप्लस ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए OnePlus Watch 2 को डुअल ओएस और चिप आर्टिटेक्चर के साथ फरवरी में लॉन्च किया था। कंपनी ने लॉन्च के समय इस वॉच को Black Steel और Radiant Steel कलर में पेश किया था। इसी कड़ी में कंपनी ने इस वॉच का एक नया एडिशन (OnePlus Watch 2 New Nordic Blue Edition) पेश कर दिया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए OnePlus Watch 2 को डुअल ओएस और चिप आर्टिटेक्चर के साथ फरवरी में लॉन्च किया था।
कंपनी ने लॉन्च के समय इस वॉच को Black Steel और Radiant Steel कलर में पेश किया था। इसी कड़ी में कंपनी ने इस वॉच का एक नया एडिशन पेश कर दिया है।कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए OnePlus Watch 2 का नया नॉर्डिक ब्लू एडिशन (OnePlus Watch 2 New Nordic Blue Edition) पेश किया है।
OnePlus Watch 2 Nordic Blue Edition स्पेक्स
- वॉच 1.43 इंच 466 x 466 पिक्सल, AMOLED 326PPI screen और 600 nits तक मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ आती है।
- वॉच स्क्रैच से बचाव के लिए 2.5D sapphire glass protection के साथ आती है।
- वनप्लस की यह वॉच Snapdragon W5 + BES 2700 प्रोसेसर के साथ आती है।
- वॉच Android 8.0 और बाद के ओएस सपोर्ट, 100+ वर्कआउट मोड के साथ आती है।
- वॉच पानी से बचाव के लिए (5ATM / 50 Meters+ IP68) के साथ आती है।
- वनपल्स की यह वॉच 32GB स्टोरेज के साथ आती है।
- ब्लूटुथ कॉलिंग के लिए वॉच माइक्रोफोन और स्पीकर से लैस है।
- वनप्लस वॉच 500mAh बैटरी और स्मार्ट मोड में 100 घंटे तक इस्तेमाल की जा सकती है।
- वनप्लस की इस वॉच में स्लीप ट्रैकिंग एनालिसिस की सुविधा भी मिलती है।
OnePlus Watch 2 Nordic Blue Edition की कीमत
OnePlus Watch 2 Nordic Blue Edition को फिलहाल इस वॉच को यूके में रहने वाले यूजर्स के लिए लाया गया है। वॉच की कीमत की बात करें तो वॉच का नया ब्लू एडिशन 349 यूरो रखा गया है।
बता दें, नए ब्लू एडिशन की कीमत दूसरे कलर से थोड़ी ज्यादा रखी गई है। वॉच के दूसरे कलर 329 यूरो में आते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी बहुत जल्द इस नए एडिशन को भारतीय ग्राहकों के लिए भी ला सकती है।