Move to Jagran APP

OnePlus Watch 2 स्मार्टवॉच ऑफिशियली हुई टीज, इन स्पेक्स के साथ जल्द होगी लॉन्च

OnePlus वॉच 2 को ऑफिशियली टीज किया गया है। यह आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में पेश की जाएगी। वनप्लस ने अपने आधिकारिक वनप्लस कम्युनिटी फोरम पर एक टीजर इमेज साझा की है । कंपनी के द्वारा डिवाइस का स्पष्ट नाम नहीं बताया गया है। ब्रांड यूजर्स से इसका अनुमान लगाने के लिए कह रहा है कि उत्पाद क्या है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 19 Feb 2024 08:54 PM (IST)
Hero Image
OnePlus Watch 2 स्मार्टवॉच ऑफिशियली टीज की गई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन सेगमेंट में Oneplus की अच्छी पकड़ है। लेकिन अब टेक निर्माता एक बार फिर से स्मार्टवॉच सेगमेंट में कमबैक की तैयारी में लगी हुई है। कंपनी के द्वारा साल 2021 में आखिरी वॉच लॉन्च की गई थी। लेकिन अब हाल ही में एक नई वॉच को ऑफिशियली टीज किया गया है। यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।

जल्द होगी लॉन्च

OnePlus वॉच 2 को ऑफिशियली टीज किया गया है। यह आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में पेश की जाएगी। वनप्लस ने अपने आधिकारिक वनप्लस कम्युनिटी फोरम पर एक टीजर इमेज साझा की है । कंपनी के द्वारा डिवाइस का स्पष्ट नाम नहीं बताया गया है। ब्रांड यूजर्स से इसका अनुमान लगाने के लिए कह रहा है कि उत्पाद क्या है। हालांकि इमेज से क्लियर होता है कि कंपनी इन दिनों एक स्मार्टवॉच पर काम कर रही है।

डिजाइन

लेकिन आपके डिवाइस की लाइट बढ़ाने पर लीक हुए रेंडर के समान डिजाइन दिखाई देता है । राइट साइड में एक उभार के साथ एक धातु चेसिस को देखा जा सकता है। यह एक डिजिटल क्राउन और एक फिजिकल बटन की उपस्थिति की भी पुष्टि करता है।

स्पेसिफिकेशन (संभावित)

  • इस लॉन्च से पहले आगामी वॉच के स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आ चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कथित तौर पर 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले होगा।
  • इसमें परफॉर्मेंस के लिए हुड के नीचे स्नैपड्रैगन W5 जेन 1 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
  • स्मार्टवॉच के Google के WearOS पर चलने की उम्मीद है। पहनने योग्य उपकरण सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेंसर से लैस होगा।
ये भी पढ़ें- Recover Hacked Instagram Account: इस मेल को भूलकर भी न करें नजरअंदाज! हैक हुई इंस्टाग्राम ID को ऐसे करें रिकवर