लॉन्चिंग से पहले लीक हुए वनप्लस 6 के फीचर्स, इस स्मार्टफोन से होगा मुकाबला
वनप्लस6 की लॉन्चिंग से पहले लीक हुए इसके फीचर्स, जानिए
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन वनप्लस-6 को लॉन्च करने की तैयारी में है, लेकिन उससे पहले ही इसके कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन 16 मई को लंदन एवं 17 मई को चीन और भारत में एक साथ लॉन्च किया जा सकता है।
सामने आए वनप्लस-6 के फीचर्स: वैसे तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी है, लेकिए एचडीएफसी स्मार्ट बाय ऑफर्स पोर्टल ने इस स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स को सार्वजनिक कर दिया है।
वनप्लस-6 के फीचर्स: एचडीएफसी स्मार्ट बाय ऑफर्स पोर्टल पर लिस्ट हुए फीचर्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके बेजल लेस होने की संभावना है। साथ ही इसमें फास्ट प्रोसेसिंग के लिए स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं मेमोरी के लिए इसमें 8GB का रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा ये एंड्रॉयड के लेटेस्ट ओएस ओरियो 8.0 से लैस होगा। फिलहाल इसके कैमरे एवं अन्य फीचर्स की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
वनप्लस-6 का किन स्मार्टफोन से होगा मुकाबला:
वनप्लस-6 का सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए वीवो वी-9 से होने वाला है। वीवो वी-9 में भी बेजल लैस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही ये स्मार्टफोन अपने बेहतरीन कैमरे के लिए जाना जाता है। वीवो वी-9 में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 635 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही ये स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड के लेटेस्ट ओएस ओरियो 8.1 से लैस है। इसमें पावर के लिए 3260 mAh की बैटरी दी गई है।यह भी पढ़ें:
फ्लाइट में भी कर पाएंगे व्हाट्सएप चैट और इंटरनेट सर्फिंग, मगर देने होंगे ज्यादा दाम
BSNL ने Jio की टक्कर में पेश किए दो नए प्लान, कर पाएंगे अनलिमिटेड वॉयस कॉल
बिना सिम और नेटवर्क के कर पाएंगे मोबाइल से कॉलिंग, जानें कैसे
Voda ने जियो और एयरटेल की टक्कर में लॉन्च किए 2 नए प्लान, ग्राहकों को होगा फायदा
लॉन्चिंग से पहले लीक हुए वनप्लस-6 के फीचर्स, इस स्मार्टफोन से होगा मुकाबला