AI सॉफ्वेयर के लिए ओपनएआई लॉन्च कर सकता है ऐप स्टोर, ऐसा होगा सीईओ Sam Altman का नया प्लान
अमेरिका की एआई स्टार्टअप कंपनी ओपनएआई अपने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकती है। कंपनी डेवलपर्स के लिए ऐप स्टोर को लॉन्च कर सकता है। कंपनी के सीईओ Sam Altman बीते महीने ही डेवलपर्स के साथ एक बैठक में शामिल हो चुके है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 21 Jun 2023 11:56 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते साल ही अमेरिका की एक एआई स्टार्टअप कंपनी ओपनएआई ने ह्यूमन लाइक टेक्स्ट जनरेट करने की खूबी के साथ चैटजीपीटी मॉडल को पेश किया था। एआई टेक्नोलॉजी पर आधारित यह ऐप दुनिया भर के इंटरनेट यूजर्स को लुभाने में कामियाब रहा।
इस एआई मॉडल के आने के बाद से ही करोड़ों यूजर्स का रुझान एआई टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ने लगा है। यूजर्स के बढ़ते रुझान के चलते ही टेक कंपनियों और ऐप डेवलपर्स का ध्यान एआई आधारित सेवाओं को पेश करने की ओर आया है। इसी कड़ी में, बहुत जल्द ओपनएआई डेवलपर्स के लिए ऐप स्टोर को लॉन्च कर सकता है।
क्या है ओपनएआई का नया प्लान?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डेवलपर्स के लिए एक ऐसे मार्केट प्लेस को लॉन्च किया जा सकता है, जहां वे अपने एआई- आधारित मॉडल्स को पेश कर सकेंगे।दरअसल एक रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने बीते महीने ही लदंन में डेवलपर्स के साथ एक बैठक की है। डेवलपर्स के साथ हुई इस बैठक में इस तरह की प्लानिंग को लेकर चर्चा की गई है।
ऐप स्टोर लॉन्च करने की जरूरत क्यों?
रिपोर्ट्स की मानें तो एआई मॉडल को बनाने वाले मेकर ओपनएआई की मार्केट प्लेस की मदद से ग्राहकों को किसी दूसरे बिजनेस भी ऑफर कर सकेंगे।
इस तरह का मार्केट ओपनएआई की टेक्नोलॉजी को एक बड़े यूजर बेस तक पहुंचने में मददगार होगा। इतना ही नहीं, ओपनएआई का मार्केट प्लेस दूसरे यूजर्स और टेक्नोलॉजी पार्टनर्स द्वारा चलाए जा रहे ऐप स्टोर्स को भी कॉम्पीटीशन देने का काम करेगा।