ChatGPT ने यूजर्स के लिए पेश किया जबरदस्त अपडेट, प्लस सब्सक्राइबर्स कर सकेंगे फाइल अपलोड और एनालिसिस
ChatGPT Plus New Features नया अपडेट यूजर्स को पीडीएफ और डॉक्यूमेंट सहित विभिन्न फाइल टाइप को अपलोड करने की अनुमति देती है। ChatGPT अब इन फ़ाइलों का विश्लेषण कर सकता है जिससे यह आपके प्रश्नों के उत्तर दे सकता है और यहां तक कि उनसे डेटा निकाल और विज़ुअलाइज़ भी कर सकता है। चैटजीपीटी प्लस में ऑटोमैटिक टूल स्विचिंग फीचर को जोड़ा गया है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 31 Oct 2023 05:45 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक्नोलॉजी डेस्क। ओपनएआई ने चैटजीपीटी प्लस के लिए एक हालिया अपडेट जारी किया है। जारी किये गए नए अपडेट में दो जरूरी फीचर्स को पेश किया गया है। नया फीचर यूजर्स के एक्सपेरिएंस को काफी बेहतर करेगा।
चैटजीपीटी प्लस के कई यूजर्स ने प्लेटफॉर्म के नए अपडेट के बारे में डिटेल शेयर किया है। बता दें, चैटजीपीटी प्लस एक सब्सक्रिप्शन है जो जीपीटी-4 मॉडल और कोड इंटरप्रेटर और चैटजीपीटी प्लगइन्स जैसी सुविधाओं के साथ आता है।
ChatGPT में मिले ये दो बड़े अपडेट
नया अपडेट यूजर्स को पीडीएफ और डॉक्यूमेंट सहित विभिन्न फाइल टाइप को अपलोड करने की अनुमति देती है। ChatGPT अब इन फ़ाइलों का विश्लेषण कर सकता है, जिससे यह आपके प्रश्नों के उत्तर दे सकता है और यहां तक कि उनसे डेटा निकाल और विज़ुअलाइज़ भी कर सकता है।
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy A15 5G: 6GB रैम और 50MP कैमरा के साथ जल्द लॉन्च होगा ये 5G फोन, जानें कीमत और खूबियां
चैटजीपीटी प्लस में ऑटोमैटिक टूल स्विचिंग फीचर को जोड़ा गया है। इस एआई चैटबॉट का इस्तेमाल करते समय, यूजर्स को अब ब्राउजिंग, एडवांस्ड डेटा एनालिटिक्स, कोड इंटरप्रेटर और DALL.E जैसे टूल के बीच मैन्युअल रूप से स्विच करने की जरुरत नहीं है। चैटजीपीटी अब इन स्विचों को ऑटोमैटिक रूप से संभाल लेगा, हालांकि टूल को मैन्युअल रूप से स्विच करने का विकल्प उपलब्ध रहेगा।