GPT-4o: OpenAI ने लॉन्च किया नया फ्लैगशिप मॉडल, ChatGPT से तेज और बेहतर तरीके से करता है काम
ओपनएआई (OpenAI) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फ्लैगशिप मॉडल GPT-4o लॉन्च किया है।इस नए मॉडल को लेकर कंपनी का दावा है कि यह GPT-4 लेवल इंटेलिजेंस के साथ आता है। इतना ही नहीं मॉडल तेज गति से काम करता है।नए मॉडल को लेकर कंपनी का कहना है कि GPT-4o टेक्स्ट वॉइस और विजन को लेकर बेहतर तरीके से काम करता है।
Say hello to GPT-4o, our new flagship model which can reason across audio, vision, and text in real time: https://t.co/MYHZB79UqN
Text and image input rolling out today in API and ChatGPT with voice and video in the coming weeks. pic.twitter.com/uuthKZyzYx
— OpenAI (@OpenAI) May 13, 2024
वॉइस, टेक्स्ट को लेकर बेस्ट है नया मॉडल
नए मॉडल को लेकर कंपनी का कहना है कि GPT-4o टेक्स्ट, वॉइस और विजन को लेकर बेहतर तरीके से काम करता है।कौन-से यूजर्स कर सकते हैं नया मॉडल इस्तेमाल
नए मॉडल के लिए यूजर्स को किसी तरह के कोई चार्ज देने की जरूरत नहीं होगी। मालूम हो कि GPT-4 क्लास मॉडल की सुविधा अभी तक केवल उन्हीं यूजर्स को मिल रही थी, जो हर महीने मंथली सब्सक्रिप्शन पे करते हैं। यह हमारे मिशन के लिए बेहद जरूरी है, हम चाहते हैं कि अच्छे एआई टूल्स हर यूजर की पहुंच में हो।it is available to all ChatGPT users, including on the free plan! so far, GPT-4 class models have only been available to people who pay a monthly subscription. this is important to our mission; we want to put great AI tools in the hands of everyone.
— Sam Altman (@sama) May 13, 2024