OpenAI के ChatGPT में यूजर की चैट अब नहीं होगी रिवील, कंपनी ला रही नया प्राइवेसी फीचर
Incognito mode in ChatGPT यूजर्स की प्राइवेसी के लिए ओपनएआई ने चैटबॉट मॉडल चैटजीपीटी के लिए नए फीचर को पेश करने की बात कही है। बहुत जल्द यूजर्स के लिए इंकोग्निटो मोड लाया जा रहा है। (फोटो- पेक्सल)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 26 Apr 2023 09:06 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते साल अमेरिका की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप कंपनी ओपनएआई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट सुविधा को रोलआउट किया था। यह चैटबॉट चैटजीपीटी के नाम से लाया गया है। देखते ही देखते चैटजीपीटी टेक की दुनिया से निकल इंटरनेट की दुनिया में यूजर्स के लिए एक बड़ा आकर्षण बन गया है।
इसी कड़ी में ह्यूमन-लाइक टेक्स्ट जेनेरेट करने की खूबियों के साथ आने वाले चैटबॉट मॉडल में यूजर को एक खास और नई सुविधा मिलने जा रही है।
यूजर्स के लिए लाया जा रहा इंकोग्निटो मोड
दरअसल ओपनएआई ने यूजर्स की प्राइवेसी बनाए रखने के लिए चैटजीपीटी में इंकोग्निटो मोड को रोलआउट करने जा रही है।न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने खुद इस नए फीचर की जानकारी दी है।
यूजर की चैट रहेगी सिक्योर
ओपनएआई चैटजीपीटी में नया सुधार पेश करते हुए यूजर्स की हिस्ट्री को सिक्योर रखना चाहती है। वहीं नए फीचर इंकोग्निटो मोड की मदद से यूजर की चैट को प्राइवेट रखा जा सकेगा। मालूम हो कि यूजर की प्राइवेसी को लेकर ही चैटजीपीटी मॉडल को इटली में बैन कर दिया गया है।
दूसरी ओर फ्रांस और स्पेन जैसे देश भी चैटजीपीटी बैन की योजना में हैं। ऐसे में चैटबॉट मॉडल को पहले से बेहतर बनाने की कड़ी में इसमें नए सुधार पेश किए जा रहे हैं।