इटली में ChatGPT के बैन पर मिल सकती है राहत, समस्याओं को दूर करने के प्रयास में OpenAI
हाल ही में इटली की सरकार ने चैटजीपीटी पर अस्थायी रुप से रोक लगा दी थी। देश की एंजेसी का दावा है कि चैटबॉट बड़े पैमाने पर यूजर्स के डाटा को कलेक्ट कर रहा है। फिलहाल कंपनी ने कहा है कि वह इस समस्या के उपाय करने में जुटी है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 07 Apr 2023 09:28 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते कुछ समय से चैटजीपीटी और अन्य चैटबॉट ने अपना दबदबा बनाए रखा है, लेकिन कुछ समय से चैटजीपीटी विवादों से भी घिरा हुआ है। पिछले हफ्ते ही इटली की सरकार ने चैटजीपीटी को लेकर बड़ा कदम उठाया और इसे अस्थायी रूप से बैन कर दिया गया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी इससे जुड़ी समस्याओं को दूर करने के प्रयास में लगी है। आइये, जानते हैं क्या है पूरा मामला।
इटली की डाटा सुरक्षा एजेंसी Garante ने कहा कि चैटजीपीटी निर्माता OpenAi ने बीते गुरुवार को उन चिंताओं को दूर करने के उपायों को पेश करने की योजना बनाई है, जिसके कारण पिछले हफ्ते चैटबॉट पर इटली में प्रतिबंध लगा दिया गया था।
अस्थायी रुप से लगा बैन
Microsoft समर्थित OpenAI ने इटली में ChatGPT को ऑफलाइन ले लिया, जब Garante ने पिछले सप्ताह इसे अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया और गोपनीयता नियमों के एक संदिग्ध उल्लंघन की जांच शुरू कर दी।