Move to Jagran APP

ChatGPT 4: चैटजीपीटी को ट्रेन करने के लिए OpenAI ने ली लाखों यूट्यूब वीडियो की मदद, जानिए कैसे हुआ ये सब?

OpenAI ने जीपीटी 4 नामक अपने एआई मॉडल को ट्रेन करने के लिए दस लाख घंटे से अधिक के यूट्यूब वीडियो को ट्रांसक्रिप्ट किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार OpenAI को पता था कि यह कानूनी नहीं है। लेकिन वह इसे सही उपयोग मानता था। रिपोर्ट के अनुसार ओपनएआई के अध्यक्ष ग्रेग ब्रॉकमैन व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल किए गए यूट्यूब वीडियो एकत्र करने में शामिल थे।

By Agency Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 07 Apr 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
चैटजीपीटी 4 को ट्रेन करने के लिए यूट्यूब वीडियो की मदद ली गई है।
आईएएनएस, नई दिल्ली। OpenAI के द्वारा तैयार किया चैटबॉट GPT-4 बेहतर तरीके से सवालों के जवाब देने में सक्षम है। इसको कंपनी ने चैट जीपीटी 3.5 की तुलना में कई अपग्रेड फीचर्स के साथ पेश किया था। अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चैट जीपीटी 4 को ट्रेनिंग देने के लिए लाखों यूट्यूब वीडियोज की मदद ली गई है।

यूट्यूब वीडियो किए गए ट्रांसक्रिप्ट

ओपनएआई ने जीपीटी 4 नामक अपने एआई मॉडल को ट्रेन करने के लिए दस लाख घंटे से अधिक के यूट्यूब वीडियो को ट्रांसक्रिप्ट किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार OpenAI को पता था कि यह कानूनी नहीं है। लेकिन वह इसे सही उपयोग मानता था। रिपोर्ट के अनुसार ओपनएआई के अध्यक्ष ग्रेग ब्रॉकमैन व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल किए गए यूट्यूब वीडियो एकत्र करने में शामिल थे।

ओपनएआई के प्रवक्ता ने बताया अपनी ग्लोबल रिसर्च प्रतिस्पर्धा के लिए चैट जीपीटी 4 को ट्रेन करने के लिए पब्लिकली उपलब्ध डेटा और नॉन पब्लिक डेटा का इस्तेमाल किया गया है।

गूगल ने क्या कहा?

गूगल ने कहा कि उसने OpenAI की गतिविधि के बारे में कई खामियां देखी हैं। तकनीकी दिग्गज ने बताया हमारी दोनों robots.txt फाइलें और सर्विस पॉलिसी YouTube कॉन्टैन्ट को अनधिकृत स्क्रैपिंग या डाउनलोड करने पर रोक लगाती हैं।

रिपोर्ट के अनुसार ओपनएआई ने अपने डेटा को स्क्रैप करके Google के स्वामित्व वाले यूट्यूब पर अपने एआई मॉडल को प्रशिक्षित किया। ओपनएआई ने अपने कुछ AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए साइट (यूट्यूब) से गुप्त रूप से डेटा का उपयोग किया।

ये भी पढ़ें- Tech layoffs 2024: नहीं थम रहा छंटनी का दौर! 2024 में अब तक इतने एम्प्लॉई की जा चुकी नौकरी

ये भी पढ़ें- Apple Ai Robot: एपल कर रहा पर्सनल एआई रोबोट पर काम! समझेगा आपके इशारों की भाषा