Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Oppo A5, F11 Pro की कीमत में Rs 2,000 तक का प्राइस कट, जानें नई कीमत

Oppo ने अपने दो स्मार्टफोन Oppo A5 और Oppo F11 Pro की कीमत में Rs 2000 तक की कटौती कर दी है।

By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 04 Jun 2019 08:00 AM (IST)
Hero Image
Oppo A5, F11 Pro की कीमत में Rs 2,000 तक का प्राइस कट, जानें नई कीमत

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo ने अपने दो स्मार्टफोन Oppo A5 और Oppo F11 Pro की कीमत में Rs 2,000 तक की कटौती कर दी है। इस बात की जानकारी मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। Oppo A5 को Rs 12,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था, यह अब Rs 11,990 की कीमत में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत में Rs 1,000 की कटौती की गई है। Oppo F11 Pro को Rs 20,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन अब Rs 18,990 की कीमत में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत में Rs 2,000 की कटौती की गई है। दोनों ही स्मार्टफोन घटी हुई कीमत के साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

Model- #OppoA5 64GB

New MOP -11990

Price Drop - Rs 1000/-

Model- #OPPOF11Pro 64GB

New MOP -20990

Price Drop - Rs 2000/- https://t.co/LVyw2kp510" rel="nofollow— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) June 1, 2019

Oppo A5 के फीचर्स

Oppo A5 में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 720x1520 दिया गया है और आसपेक्ट रेश्यो 19:9 दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4GB+64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है जबकि सेकेंडरी रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo A5 को कम कीमत में अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

Oppo F11 Pro के फीचर्स

हाल ही में लॉन्च हुए Oppo F11 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। Oppo F11 Pro मीडियाटेक हीलियो P70 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन दो कलर ऑप्शन थंडग ब्लैक और आरूरा ग्रीन डिजाइन में उपलब्ध है।

Oppo के हाल ही में लॉन्च हुए इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Reno 10x Zoom को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

फोन में 4,020 एमएएच की बैटरी VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया गया है जबकि सेकेंडरी रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप