Move to Jagran APP

Oppo A5 बजट रेंज में लॉन्च, Vivo V9 यूथ को मिलेगी कड़ी टक्कर

Oppo A5 स्मार्टफोन को चीन में बजट रेंज में लॉन्च किया गया है, इसका सीधा मुकाबला शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो और वीवो वी 9 यूथ से होगा

By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 09 Jul 2018 05:43 PM (IST)
Hero Image
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने बजट रेंज में फूल व्यू डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन Oppo A5 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1,500 (चीनी मुद्रा) यानी 15,500 रुपये है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला मिड रेंज के फुल व्यू डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन वीवो वी 9 यूथ और रेडमी नोट 5 प्रो से होगा। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में..
 
Oppo A5 डिजाइन एवं डिस्प्ले
 
इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसे 6.2 इंच के एचडी प्लस फुल व्यू इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोन में वीवो वी 9 यूथ की तरह ही नॉच फीचर भी दिया गया है। इसके बैक पैनल की बात करें तो इसमें इल्यूजन टेक्सचर दिया गया है। लुक वाइज यह स्मार्टफोन Mi 8 की तरह ही दिखाई देता है।
 
Oppo A5 कैमरा फीचर्स
 
इस स्मार्टफोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी एवं 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस फ्रंट कैमरा दिया गया है।
 
Oppo A5 स्पेसिफिकेशन्स
 
स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी के दावे के मुताबिक फोन में 11 घंटे का बैटरी बैकअप है। इसके लिए 4230 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में 4जी VoLTE, ड्यूल सिम कार्ड, वाई-फाई, ब्लूटूथ आदि फीचर्स भी दिए गए हैं।
 
Vivo V9 यूथ से होगा मुकाबला
 
इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला वीवो वी 9 यूथ के साथ होगा। इसके अलावा शाओमी के रेडमी नोट 5 प्रो और Mi 8 को भी यह फोन चुनौती देगा। Oppo A5 भारत में कब लॉन्च होगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। वीवो वी 9 यूथ भारत में 18,990 रुपये में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां  क्लिक करें।
 
यह भी पढ़ें: