Move to Jagran APP

बजट है कम लेकिन खरीदना है दमदार फीचर्स वाला फोन तो इन विकल्पों पर डालें एक नजर

अगर आप बजट कीमत में अच्छे स्पेसिफिकेशन्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही विकल्पों के बारे में बता रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 12 Jun 2019 08:49 AM (IST)
Hero Image
बजट है कम लेकिन खरीदना है दमदार फीचर्स वाला फोन तो इन विकल्पों पर डालें एक नजर
नई दिल्ली, टेक डेस्क। हर व्यक्ति दमदार फीचर्स और आकर्षक लुक वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। लेकिन आजकल कई ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा रहे हैं जिन्हें खरीदना थोड़ा महंगा साबित होता है। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे देने ही पड़े। अगर आप भी उनमें से हैं जो बजट कीमत में अच्छे स्पेसिफिकेशन्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही विकल्पों के बारे में बता रहे हैं।

Infinix S4: इसमें 6.21 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह ड्यूल 2.5D ग्लास बॉडी के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इस पर XOS 5.0 Cheetah की स्कीन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड क जरिए बढ़ाया जा सकेगा। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल (अपर्चर f/1.8), दूसरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर है जो 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कीमत की बात करें तो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है।

अगर आप Infinix स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर आपको कई विकल्प मिल जाएंगे। यहां से आप इन्हें ऑफर्स के साथ भी खरीद सकते हैं। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Micromax iOne: इस फोन में वाइड-नॉच दी गई है। इसमें 5.45 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन Unisoc SC9863 ऑक्टा-प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड पाई पर काम करता है। यह फोन मैटे प्लास्टिक बैकपैनल के साथ आता है। स फोन के बैक पैनल पर 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिय गया है। साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए भी 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसके कैमरे के साथ एडवांस्ट रियल टाइम बोकेह, टाइम लैप्स और स्लो मोशन फीचर्स के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 2200 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है।

OPPO A1k: इसमें 6.1 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 1560 x 720 पिक्सल दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक हेलो P22 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर आधारित ColorOS 6.0 पर काम करता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। हालांकि, फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इस फोन की कीमत 8,490 रुपये है।

Oppo A5s: इसमें 6.2 इंच का HD+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1520 x 720 है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें PowerVR GE8320 दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम दी गई है। फोटेग्राफी की बात करें तो OPPO A5s में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। दोनों सेंसर्स का अपर्चर f/2.2 है। वहीं, सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 5V/2A (10W) चार्जिंग इनपुट के साथ आती है। यह फोन ColorOS 5.2 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसके 2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत को फिलहाल नहीं बताया गया है।

अगर आप Oppo A5s को खरीदने का मन बना रहे हैं तो Amazon पर जा सकते हैं। यहां आपको कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। 

Redmi Y3: यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है। इसमें 6.26 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1520 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस पर 2.5डी ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ), इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबालइजेशन और ड्यूल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटर दी गई है। इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।

Redmi Y3 को Amazon से खरीदने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं। यहां आपको ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

Nokia 2.2 आज से भारत में सेल के लिए हुआ उपलब्ध, पढ़े फीचर्स, कीमत और ऑफर डिटेल्स

Honor 20, 20 Pro और 20i भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹14,999

Infinix Hot 7 Pro भारत में 4000mAh बैटरी और 6GB रैम के साथ Rs 9999 में लॉन्च 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप