OPPO A78 5G vs Vivo Y75 vs OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: कौन सा फोन है आपके लिए बेहतर
OPPO A78 5G Vivo Y75 and OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Comparisonअगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं और थोड़ी दुविधा में है कि कौन सा फोन आपके लिए बेहतर है तो बिल्कुल परेशान मत हों। आज हम आपको OPPO A78 5G Vivo Y75 और OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के बारे में बताएंगे। आइये जानते हैं कि कौन सा फोन आपके लिए बेहतर है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 25 Aug 2023 10:30 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। OPPO A78 5G, Vivo Y75 and OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Comparison: बाजार में बहुत सारे स्मार्टफोन हैं लेकिन अगर आप एक स्टाइलिश और फ्लैगशिप फीचर वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। हम A78 5G, Vivo Y75 और वनप्लस नॉर्ड CE लाइट 5G के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की कौन सा फोन आपके लिए बेहतर है।
Vivo Y75 5G
डिजाइन: इन फोन में स्टाइलिश डिजाइन के साथ आपकी जरूरत की सभी चीजें एक ही स्थान पर मौजूद हैं।
डिस्प्ले : यह फोन 6.58 इंच चौड़े IPS एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 1080*2408 पिक्सल रेजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है।
प्रोसेसर: यह फनटच 12 पर आधारित एंड्रॉइड 11 चलाता है और तेज और परेशानी मुक्त परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।
रैम: इसमें 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज है।
कैमरा: जहां तक कैमरे की बात है तो यह फोन पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 2 एमपी मैक्रो कैमरा और 2 एमपी डेप्थ कैमरा है।बैटरी: फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है, जो 18 वॉट वायर्ड चार्जर को सपोर्ट करती है। यह ग्लोइंग गैलेक्सी और स्टारलाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध है।