Move to Jagran APP

Oppo A78 Price Cut: 3500 रुपये सस्ता हो गया Oppo का ये फोन, यहां जानें क्या होगी नई कीमत

Oppo ने अपने A78 स्मार्टफोन की कीमत 3500 रुपये की कटौती कर दी है। ये कंपनी का एक बड़ा कदम है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइये जानते हैं कि इसमें आपको कितना डिस्काउंट मिलेगा और अब इसकी नई कीमत क्या होगी।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 14 Mar 2024 04:05 PM (IST)
Hero Image
3500 रुपये सस्ता हो गया Oppo का ये फोन, यहां जानें डिटेल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo भारत के साथ साथ अन्य देशों में भी अपने स्मार्टफोन लाता रहता है। इस लिस्ट में बजट फोन से लेकर प्रीमियम फोन सभी शामिल है। फिलहाल कंपनी ने अपनी A सीरीज के एक फोन की कीमतों में कटौती की है।हम पिछले साल भारत में लॉन्च हुए स्मार्टफोन Oppo A78 की बात कर रहे हैं।

कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत में 3500 रुपये की कटौती कर इसे और अधिक किफायती बना दिया है। फीचर्स ती बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट के साथ HD+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी मिलती है।

क्या होगी नई कीमत

  • आपको बता दें कि इस फोन को 2023 में जनवरी में 18,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
  • यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसमें कीमत 3,500 रुपये की कटौती हुई है।
  • कीमत में गिरावट के आप A78 को 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे एक्वा ग्रीन और मिस्ट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें - 50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ OPPO A78 4G फोन 17,499 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें सभी खूबियां

डिस्प्ले: OPPO A78 4G में 6.43 इंच के एमोलेड डिस्प्ले है, जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट और 430 nits ब्राइटनेस के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ मिलता है

प्रोसेसर: OPPO A78 4G में आपको स्नैपड्रैगन 680  चिपसेट के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेजः OPPO A78 4G में 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया जाएगा , जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा: इस फोन में आपको  50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और एलईडी फ्लैस के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए फोन 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

बैटरी: OPPO A78 4G को कंपनी ने 5,000mAh की बैटरी है , जिसे 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया  है।

यह भी पढ़ें - Chat Filter: इन WhatsApp यूजर्स को मिलने लगा ये खास फीचर, अब अपनी चैट को फिल्टर कर सकेंगे यूजर्स