Oppo A9x की स्पेसिफिकेशंस हुई लीक, Oppo F11 कल सेल के लिए होगा उपलब्ध
Oppo ने पिछले महीने चीनी बाजार में Oppo A9 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इसका अपग्रेडेड वैरिएंट Oppo A9x लॉन्च करने वाली है।
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 17 May 2019 05:42 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Oppo ने पिछले महीने चीनी बाजार में Oppo A9 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इसका अपग्रेडेड वैरिएंट Oppo A9x लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन चीन की होम वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। लिस्टिंग के अनुसार, Oppo A9X खरीद के लिए मई 20 से उपलब्ध होगा।
A9x का डिजाइन दिखने में Oppo A9 से मिलता-जुलता होगा। इसमें मुख्य अंतर Meteorite ब्लैक कलर वैरिएंट का होगा। A9 मीका ग्रीन, आइस जेड वाइट और फ्लोराइट पर्पल शेड्स में मिलता है। Oppo A9x 6GB/128GB वैरिएंट खरीद के लिए CNY 1,999 में यानि की लगभग Rs. 20,300 में उपलब्ध होगा।Oppo F17 Pro को Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
A9x के बैक पैनल पर 48MP शूटर उपलब्ध होगा। इसका टेक्निकल हार्डवेयर Oppo F11 से मिलता-जुलता होगा। Oppo F11 भारतीय मार्किट में मई 18 को सेल के लिए उपलब्ध होगा। Oppo A9x का सेल्फी शूटर AI सपोर्ट के साथ 16MP के साथ आएगा। A9x में 6.3 इंच Waterdrop Notch डिस्प्ले फुल HD+ के साथ आएगा। फोन में MediaTek 12nm P70 ओक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। A9x में 4020mAh बैटरी के साथ VOOC 3.0 20W फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी दी जाएगी। A9x ColorOS 6 के साथ Android Pie पर काम करेगा।
Oppo F11 Pro को Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
यह भी पढ़ें:
Asus ZenFone 6 रोटेटिंग कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, पढ़ें फोन के बारे में डिटेल मेंOneplus 7 Pro की आज पहली सेल, जानें कौन-से वैरिएंट कब होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध
12MP कैमरा और 4GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Sony Xperia Ace, जानें कीमत
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप