Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Oppo Enco Buds 2 नए कलर में हुए लॉन्च, कम कीमत में बेहतरीन मिलती है साउंड क्वालिटी

लॉन्च के वक्त ओप्पो इनको बड्स 2 केवल ब्लैक कलर में ही आते थे लेकिन अब लिलैक ब्लू कलर ऑप्शन में भी इन्हें खरीदा जा सकता है। Enco Buds 2 की कीमत 1599 रुपये है जबकि इसकी लॉन्च कीमत 1799 रुपये थी। इन्हें Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। इनमें AI डीप नॉइज कैंसलेशन टेक्नोलॉजी सपोर्ट भी मिलता है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 07 Jun 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
ईयरबड्स नए कलर में लॉन्च हुए हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने पिछले महीने चीन में OPPO Enco Air 4 Pro लॉन्च किया था और अब कंपनी ने ओप्पो Enco Buds 2 को नए कलर वेरिएंट में पेश किया है। ईयरबड्स 10mm ड्राइवर, 28 घंटे तक का प्लेटाइम, कॉल के लिए AI डीप नॉइज कैंसलेशन और कई खास फीचर्स के साथ पेश किए जाते हैं। अगर आपका बजट कम है और बड्स खरीदना चाह रहे हैं तो इनकी तरफ देख सकते हैं।

OPPO Enco Buds 2 नए कलर में लॉन्च

लॉन्च के वक्त ओप्पो इनको बड्स 2 केवल ब्लैक कलर में ही आते हैं। लेकिन अब लिलैक ब्लू कलर ऑप्शन में भी खरीदा जा सकता है। Enco Buds 2 की कीमत 1,599 रुपये है, जबकि इसकी लॉन्च कीमत 1,799 रुपये थी। इन्हें Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।

OPPO Enco Buds 2 के फीचर्स

लेटेस्ट ईयरबड्स बेहतर बास के लिए 10mm डायनेमिक ड्राइवर से लैस हैं। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ OPPO का अपना Enco Live Stereo साउंड इफेक्ट भी है, जो बेहतर ऑडियो आउटपुट देता है। इसमें लैग-फ्री गेमिंग और ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी के लिए लो लेटेंसी मोड प्रदान किया गया है।

ईयरबड्स क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 28 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं। कंपनी का दावा है कि 10 मिनट की क्विक चार्जिंग से 1 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक मिल सकता है। ईयरबड्स का कुल चार्जिंग समय 90 मिनट है।

Enco Buds 2 कॉल के लिए AI डीप नॉइज कैंसलेशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो मुख्य ऑडियो को प्रभावित किए बिना बैकग्राउंड नॉइज को कैंसल कर देता है। इन्हें IPX4 रेटिंग मिली हुई है।

यह भी है विकल्प 

इनके अलावा आपके लिए वनप्लस नॉर्ड बड्स 2आर भी विकल्प बन सकते हैं। इनकी फिलहाल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 1,699 रुपये है, लेकिन यह Enco Buds 2 की तुलना में बहुत अधिक उन्नत सुविधाएँ प्रदान करता है। वनप्लस ईयरबड्स में बड़े 12.4 मिमी ड्राइवर, 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ, IP55 रेटिंग से लैस है।

ये भी पढ़ें- Redmi ने भारत में लॉन्च किया सस्ता स्मार्ट टीवी, जानें 32 इंच डिस्प्ले वाले Redmi Smart Fire TV 2024 की खूबियां और कीमत