5000mAh की बैटरी और 67W SUPERVOOCTM फास्ट चार्जिंग के साथ OPPO F23 5G लो-बैटरी एंग्जायटी को करे दूर
फोन से दूर होने का डर हमारे अंदर हमेशा रहता है जिसे हम नोमोफोबिया (Nomophobia) कहते हैं। अगर फोन की बैटरी बार-बार ड्रेन होती है या एकदम खत्म हो जाती है तब यह फोबिया ज्यादा ट्रिगर होता है। यह एक तरह की लो-बैटरी एंग्जायटी है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Wed, 17 May 2023 06:55 PM (IST)
नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। OPPO F23 5G लॉन्च हो चुका है। यह फोन अपने बेहतरीन डिजाइन और शानदार परफॉर्मेंस की वजह से हम सबको प्रभावित करता है। 67W SUPERVOOCTM फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में पावरफुल बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन साथ देती है, जिससे लो-बैटरी एंग्जायटी को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, फोन में कई और खासियतें हैं, जैसे पावरफुल चिप, बड़ा FHD+ डिस्प्ले और बेजोड़ कैमरा। आइए एक-एक करके इन सबके बारे में जानते हैं।
सिंगल चार्ज पर पूरे दिन चले OPPO F23 5G
फोन से दूर होने का डर हमारे अंदर हमेशा रहता है, जिसे हम नोमोफोबिया (Nomophobia) कहते हैं। अगर फोन की बैटरी बार-बार ड्रेन होती है या एकदम खत्म हो जाती है तब यह फोबिया ज्यादा ट्रिगर होता है। यह एक तरह की लो-बैटरी एंग्जायटी है। हालांकि, नया OPPO F23 5G इस समस्या को आसानी से टैकल करता है, क्योंकि फोन सिंगल चार्ज पर पूरे दिन चलता है।
OPPO F23 5G का बैटरी बैकअप काफी अच्छा है। इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जिससे आप 39 घंटों तक फोन कॉल कर सकते हैं, 16 घंटों तक YouTube वीडियो देख सकते हैं और फुल चार्ज पर 8.4 घंटों तक गेम खेल सकते हैं। बैटरी को 67W SUPERVOOCTM फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है, जो केवल 44 मिनट में फोन को पूरा और 18 मिनट में 50% चार्ज कर देता है।
इसके अलावा OPPO F23 5G बैटरी हेल्थ इंजन (BHE) टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह टेक्नोलॉजी OPPO का अपना इनोवेशन है, जो चार्जिंग करेंट और वॉल्टेज को कंट्रोल करके बैटरी की लाइफ को बढ़ाने में मदद करता है। यह 1600 चार्जिंग साइकिल को सपोर्ट करता है, जोकि लगभग 4 साल के जितना है। स्मार्टफोन में 5-लेयर चार्जिंग प्रोटेक्शन - एडाप्टर ओवरलोड प्रोटेक्शन, फ्लैश चार्ज कंडीशन आइडेंटिफिकेशन प्रोटेक्शन, चार्जिंग पोर्ट ओवरलोड प्रोटेक्शन, बैटरी करेंट/ओवरलोर्ड प्रोटेक्शन और बैटरी फ्यूज प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें पूरे दिन के लिए AI पावर सेविंग फीचर मिलता है, जो CPU और बैकलाइट को रेगुलेट करके बैटरी लाइफ को बेहतर करने में मदद करता है।
लंबे समय तक मिले स्मूथ एक्सपीरियंस
स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 5G SoC के चिपसेट के साथ आता है। इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। OPPO इस फोन में रैम एक्सपैंशन टेक्नोलॉजी भी देता है, जिसके तहत यूजर्स डिवाइस स्टोरेज से 8GB तक रैम उधार ले सकते हैं। स्मार्टफोन पर काफी समय बिताया गया और इसने फास्ट व स्मूथ एक्सपीरियंस दिया और कहीं भी लैग महसूस नहीं हुआ। इस तरह इस पर गेम खेलना और मल्टीटास्क करना आसान हो गया।
OPPO अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी जाना जाता है। OPPO F23 5G में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम COLOR OS 13.1 मिलता है, जिसमें कई लेटेस्ट फीचर्स हैं जैसे स्क्रीन ट्रांसलेट, ऑटो पिक्सेलेट, प्राइवेट सेफ, 5-ग्रेड एक्सेस कंट्रोल आदि। ये सभी फीचर्स हमारे डेली फोन यूज को ज्यादा आसान बना देते हैं। इस फोन में चार साल का एंड्रॉयड अपडेट (फ्लूएंसी प्रोटेक्शन) और पांच साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है, जो फोन की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है।