मार्केट में आ रहा है Oppo ये कमाल फोन, इस दिन मारेगा एंट्री, फीचर्स देख आ जाएगा मजा
Oppo जल्द भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि कंपनी आने वाले महीने में इसको लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन 25000 रुपये के प्राइस रेंज में आ सकता है। (प्रतिकात्मक फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 28 Apr 2023 06:51 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo भारत में अपने नए स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी में है, जिसे OPPO F23 pro नाम दिया गया है। जी हां, Oppo F23 Pro 5G कथित तौर पर जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। यह F-सीरीज ओप्पो स्मार्टफोन के Oppo F21 Pro 5G के सफल होने की उम्मीद है, जिसे अप्रैल 2022 में रिलीज किया गया था।
यह 6.4-इंच के फुल-एचडी + AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके साथ ही इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर भी मिलता है। बता दें कि आगामी Oppo F23 Pro 5G फोन एक मिड-रेंज फोन हो सकता है। अब एक नई रिपोर्ट हैंडसेट की संभावित लॉन्च तिथि, कीमत और स्पेसिफिकेशंस जैसे स्क्रीन साइज, चिपसेट, बैटरी और कैमरा विवरण की जानकारी देता है।
कब लॉन्च हो सकता है फोन
मीडिया रिपोर्ट बताती है कि Oppo F23 Pro 5G भारत में 15 मई को लॉन्च होगा और इसकी कीमत 25,000 से 26,000 रुपये के बीच होगी। हैंडसेट के स्टोरेज विवरण और कलर ऑप्शन अभी तक ज्ञात नहीं हैं, लेकिन जैसे-जैसे हम अनुमानित लॉन्च की तारीख के करीब आ रहे हैं, अधिक विवरण सामने आ सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।