Oppo F25 Pro 5G: 32MP सेल्फी और 64MP अल्ट्रा क्लियर मेन कैमरा फोन आज हो रहा लॉन्च, ये खूबियां जीत लेंगी दिल
ओप्पो आज अपने ग्राहकों के लिए एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। ओप्पो अपने यूजर्स के लिए Oppo F25 Pro 5G ला रहा है। अगर आप भी एक नया 5G फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ओप्पो के नए डिवाइस की खूबियां चेक कर सकते हैं। फोन को कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ ला रही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो आज अपने भारतीय यूजर्स के लिए नया फोन लाने जा रहा है। जी हां, हम यहां Oppo F25 Pro 5G स्मार्टफोन की ही बात कर रहे हैं।
कंपनी इस फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर पहले ही लाइव कर चुकी है। एक नया फोन खरीदने की तैयारी में हैं तो ओप्पो के नए फोन को लेकर जानकारियां चेक की जा सकती हैं।
किन खूबियों के साथ आ रहा है फोन
नेचुरल डिजाइन के साथ आ रहा फोन
ओप्पो ने फोन को लॉन्च करने से पहले ही इसके डिजाइन और लुक को दिखाया है। Oppo F25 Pro 5G के लैंडिंग पेज पर इस फोन को नेचुरल एस्थेटिक डिजाइन के साथ लाए जाने की जानकारी दी गई है।कंपनी का कहना है कि फोन को एक खास डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। इस डिजाइन के साथ फोन को लेकर आपको कॉम्प्लीमेंट्स मिलेंगे।
शानदार होगा डिस्प्ले
डिस्प्ले को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी का नया फोन 120hz अल्ट्रा हाई रिफ्रेश रेट, 6.7 एमोलेड स्क्रीन, के साथ लाया जा रहा है। ओप्पो फोन बोर्डर लेस डिजाइन के साथ लाया जा रहा है।
ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला फोन
ओप्पो का नया फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लाया जा रहा है। फोन 64MP अल्ट्रा क्लियर मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा के साथ लाया जा रहा है। इसके अलावा, ओप्पो का नया फोन 32MP अल्ट्रा क्लियर सेल्फी कैमरा के साथ लाया जा रहा है। नया फोन सेगमेंट लीडिंग 4K अल्ट्रा क्लियर वीडियो कैपेबिलिटी से लैस होगा।ये भी पढ़ेंः Microsoft के को-फाउंडर Bill Gates कर रहे 'चाय पे चर्चा', शेयर किया ये मजेदार वीडियो48 मिनट में होगा फुल चार्ज
ओप्पो के नए फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि डिवाइस 48 मिनट में 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज किया जा सकेगा। फोन चार साल की ड्यूेबल बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया जा रहा है।Oppo F25 Pro 5G लॉन्च डिटेल्स
- वेबसाइट- अमेजन
- लॉन्च- 29, फरवरी 2024, दोपहर 12 बजे