Oppo F27 5G: अल्ट्रा-क्लियर कैमरा सिस्टम के साथ लॉन्च होगा नया ओप्पो फोन, डिजाइन होगा शानदार
ओप्पो ने जून में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Oppo F27 Pro+ 5G लॉन्च किया था। अब कंपनी Oppo F27 5G फोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से इस अपकमिंग फोन को लेकर टीजर जारी किया है। फोन अपने डिजाइन को लेकर खास होगा। इसके अलावा फोन को अल्ट्रा-क्लियर कैमरा सिस्टम के साथ लाया जाएगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Oppo F27 5G फोन ला रहा है। कंपनी ने इस फोन को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट जारी किया है। इस पोस्ट में कंपनी ने अपकमिंग फोन की एक झलक दिखाई है। बता दें, अपकमिंग फोन से पहले कंपनी भारत में Oppo F27 Pro+ 5G फोन लॉन्च कर चुकी है। Oppo F27 Pro+ 5G को मिड रेंज में लाया जाता है। इस फोन को 13 जून 2024 को लॉन्च किया गया था।
कैमरा और डिजाइन होगा खास
OPPO F27 5G - A flaunt-worthy design is on its way! #StayTuned #DareToFlaunt #OPPOF275G pic.twitter.com/nkHaiyv2hb
— OPPO India (@OPPOIndia) August 12, 2024
ओप्पो का नया फोन डिजाइन और कैमरा स्पेक्स को लेकर खास होगा। माना जा रहा है कि कंपनी के अपकमिंग फोन अल्ट्रा-क्लियर कैमरा सिस्टम के साथ एंट्री लेगा। इसके अलावा, अगर आप एक ऐसा फोन खरीदना चाह रहे हैं जो अपने खास डिजाइन से लोगों को आकर्षित करे तो ओप्पो का फोन चुना जा सकता है। इस फोन को लेकर टीजर में कंपनी का कहना है कि Oppo F27 Pro 5G फोन फ्लॉन्ट किए जाने वाले डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। कंपनी की ओर से अभी तक इस फोन के दूसरे स्पेक्स को लेकर जानकारियां कंफर्म नहीं की गई हैं।
ये भी पढ़ेंः Oppo F27 Pro+ 5G Launch: 5,000mAh की बैटरी और 64MP कैमरा वाला ये धांसू फोन हुआ लॉन्च, कीमत के साथ-साथ खास है खूबियां
किन खूबियों के साथ आता है Oppo F27 Pro+ 5G
- Oppo F27 Pro+ 5G की बात करें तो इस फोन को कंपनी फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच के 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ लाती है।
- फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर के साथ आता है।
- यह फोन दो खूबसूरत कलर Dusk Pink और Midnight Navy में आता है। फोन 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में लाया जाता है।
- फोन 64MP मेन और 2MP पोर्ट्रेट लेंस के साथ आता है। सेल्फी के लिए यह फोन 8MP सेंसर के साथ आता है।
- ओप्पो का यह फोन 5000mAh बैटरी और 67W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ आता है।