Move to Jagran APP

ड्यूल सेल्फी कैमरा से लैस Oppo F3 Plus पर मिल रहा 13000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट

कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाहतें हैं तो ये डील्स आपके काम की हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 23 Jul 2018 11:33 AM (IST)
Hero Image
ड्यूल सेल्फी कैमरा से लैस Oppo F3 Plus पर मिल रहा 13000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Oppo F3 Plus को कंपनी ने पिछले वर्ष 30,990 रुपये में लॉन्च किया था। इस फोन की खासियत इसका ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप है। इस फोन पर 13,610 रुपये का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इस फोन को 20,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है। वहीं, अमेजन इंडिया रियलमी 1 पर डिस्काउंट समेत कई ऑफर्स दे रहा है।

जानें Oppo F3 Plus के ऑफर्स:

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Oppo F3 Plus को 13,610 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन के गोल्ड एडिशन की कीमत 31,990 रुपये है जिसे 13,610 रुपये के भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट के बाद इसे 18,380 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही एक्सिस बज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। यह ऑफर 4 जीबी रैम वेरिएंट पर है। इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट पर 6,000 रुपये का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यह फोन 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Oppo F3 Plus की खासियत:

इस फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल 1/3.1 इंच सेंसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पहले सेंसर में 76.4 डिग्री वाइड-एंगल लेंस जबकि दूसरे सेंसर में 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। इनसे 105 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू ग्रुप सेल्फी ली जा सकती है। यूजर अपने मुताबिक लेंस को चुन सकते हैं। इसके साथ ही यह स्मार्ट फेशियल रिकग्निशन फीचर के साथ आता है। इस फीचर के जरिए यह अपने आप जरूरी लेंस का सुझाव देता है। इसके अलावा इसमें ब्यूटीफाई 4.0 एप, सेल्फी पैनोरमा, स्क्रीन फ्लैश और पाम शटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Oppo RealMe1 की कीमत:

RealMe1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इसके अलावा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।

Oppo RealMe1 के ऑफर्स:

इस फोन का 3 जीबी रैम वेरिएंट फिलहाल उपलब्ध नहीं है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इसे 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है। इस फोन को अपने पुराने फोन से एक्सचेंज करने पर यूजर्स को 8,693 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर, 6 महीने में भारत में बैन हो सकते हैं एप्पल के फोन

जियो को चुनौती देने के लिए आइडिया ने लॉन्च किया लंबी वैलिडिटी वाला प्लान

सैमसंग लाएगा दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, कीमत कर देगी हैरान