Move to Jagran APP

25MP फ्रंट कैमरा से लैस Oppo F7 की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत

नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले इन स्मार्टफोन्स पर हुए प्राइस कट पर दें ध्यान

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 11 Jul 2018 06:32 PM (IST)
Hero Image
25MP फ्रंट कैमरा से लैस Oppo F7 की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने मार्च में लॉन्च हुए फोन F7 की कीमत को घटा दिया है। इस फोन की कीमत को 3,000 रुपये कम कर दिया गया है। यह फोन नई कीमत के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इससे पहले सैमसंग ने Galaxy J6 की कीमत को 500 रुपये कम कर दिया था।

Oppo F7 की कीमत हुई कम:

इस फोन को दो वेरिएंट में खरीद जा सकता है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 21,990 रुपये में लॉन्च किया गया था जिसे अब 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसे अब 23,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 26,990 रुपये थी।

मुख्य फीचर्स: इस फोन में 6.23 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 64-बिट मीडियाटेक हेलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग Galaxy J6 की कीमत हुई कम:

मुंबई के मशहूर रिटेलर महेश टेलिकॉम ने ट्विट कर इस फोन पर हुई कटौती की जानकारी दी है। इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को 500 रुपये कम कर दिया गया है जिसके बाद इसे 15,990 रुपये है। इसके साथ ही आईसीआईसीआई के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध हैं। यह डिस्काउंट दोनों वेरिएंट पर उपलब्ध है। इसके बाद 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,490 रुपये और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यही नहीं, सैमसंग वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रहा है।

मुख्य फीचर्सइस फोन में 5.6 इंच का एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ऑरियो पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

ऑनलाइन आईटीआर को घर बैठे भरने के लिए इन 10 स्टेप्स को फॉलो करें

शाओमी में होने जा रहा है कुछ ऐसा कि बदल जाएंगे 28 स्मार्टफोन्स

9 हजार एंड्रॉयड एप्स आपकी निजी जानकारी थर्ड पार्टी से कर रही हैं शेयर: रिपोर्ट