Oppo Find N2 Flip: ओप्पो के पहले फोल्डेबल फोन पर मिल रही बंपर छूट, 10000 रुपये तक कम हुई कीमत
Oppo ने हाल ही में अपने पहले फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया है। इस फोन को 17 मार्च से सेल पर उपलब्ध कराया गया है। आज हम आपको इससे जुड़े ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 18 Mar 2023 02:58 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग और वीवो जैसी कंपनियों को फोल्डेबल फोन के मार्केट में टक्कर देने के ओप्पो ने हाल ही अपने पहले फोल्डेबल फोन Oppo find N2 flip को लॉन्च किया है। बीते शुक्रवार कंपनी ने अपने इस फोन को सेल के लिए उपलब्ध कराया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Oppo Find N2 Flip भारत में 17 मार्च को 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ सेल के लिए उपलब्ध हुआ। बता दें कि Oppo के Find N2 Flip को फरवरी में वैश्विक स्तर पर कंपनी के पहले क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में पेश किया गया था।
Oppo Find N2 Flip के स्पेसिफिकेशंस
Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन में आपको 6.8 इंच का AMOLED LTPO डिस्प्ले है, जिसमें 1,600nits की पीक ब्राइटनेस, 1Hz और 120Hz के बीच का रिफ्रेश रेट मिलता है। वहीं बाहरी पैनल पर आपको 382 x 720 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 60Hz की ताजा रेट के साथ 3.62 इंच का कवर OLED डिस्प्ले है।
प्रोससर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है। बेहतर इमेज प्रोसेसिंग के लिए इसमें MariSilicon X NPU भी है। इसके अलावा फोन में 4,300 mAh की बड़ी बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है।
Oppo Find N2 Flip का कैमरा
कैमरे के बात करें तो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें हैसलब्लैड 50MP सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर और 112 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP सोनी IMX355 अल्ट्रावाइड सेंसर है।
बता दें कि आप आउटर डिस्प्ले का इस्तेमाल सेल्फी लेने, मौसम जैसे ऐप्स चेक करने और यहां तक कि कुछ सेटिंग्स बदलने के लिए भी कर सकते हैं। Find N2 Flip बाहर की तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आता है, जिसका वजन 191 ग्राम और फोल्ड करने पर यह 16mm मोटा होता है।