Move to Jagran APP

Oppo Find X7 Pro की लॉन्च डेट कन्फर्म, 32MP सेल्फी कैमरा और पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ इस दिन करेगा एंट्री

Oppo Find X7 Pro पर ओप्पो फाइंड एक्स7 सीरीज चीनी स्प्रिंट फेस्टिवल 2024 से पहले लॉन्च होगी जो 10 फरवरी से 17 फरवरी के बीच होने वाला है। तो इसका मतलब है कि हम फरवरी की शुरुआत या जनवरी के अंत में ओप्पो फाइंड एक्स7 की शुरुआत देख सकते हैं। चीनी स्मार्टफोन दिग्गज Find X6 सीरीज से पहले Find X7 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 20 Nov 2023 03:40 PM (IST)
Hero Image
कंपनी इवेंट में ओप्पो रेनो 11 सीरीज के स्मार्टफोन, ओप्पो पैड एयर 2 और कई दूसरे प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OPPO लवर्स बेसब्री से Oppo Find X7 Pro की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं। एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ओप्पो फाइंड एक्स7 सीरीज स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया है।

चीनी स्मार्टफोन दिग्गज ने हाल ही में पुष्टि की है कि उसने 23 नवंबर को चीन में एक लॉन्च इवेंट निर्धारित किया है। कंपनी इवेंट में ओप्पो रेनो 11 सीरीज के स्मार्टफोन, ओप्पो पैड एयर 2 और कई दूसरे प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी।

कब लॉन्च होगा Oppo Find X7 Pro

कथित तौर पर ओप्पो फाइंड एक्स7 सीरीज चीनी स्प्रिंट फेस्टिवल 2024 से पहले लॉन्च होगी जो 10 फरवरी से 17 फरवरी के बीच होने वाला है। तो इसका मतलब है कि हम फरवरी की शुरुआत या जनवरी के अंत में ओप्पो फाइंड एक्स7 की शुरुआत देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Redmi Note 13R Pro: 12GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नया फोन, चेक करें कीमत और फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन दिग्गज Find X6 सीरीज से पहले Find X7 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। एक हालिया रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि सैमसंग 18 जनवरी को गैलेक्सी एस24 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा।

Oppo Find X7 Pro की स्पेसिफिकेशन

वेनिला ओप्पो फाइंड X7 की AnTuTu लिस्टिंग से पता चला है कि यह मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 SoC चिपसेट से लैस होगा। चिपसेट 4nm प्रक्रिया पर बनाया गया है और इसमें आठ-कोर आर्किटेक्चर है जिसमें 3.25GHz पर एक Cortex-X4 कोर, 2.85GHz पर तीन Cortex-X4 कोर और 2.0GHz पर चार Cortex-A720 कोर हैं। लिस्टिंग में कहा गया है कि चिपसेट को 6GB तक LPDDR5T रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

Oppo Find X7 Pro के फीचर्स

स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 14 पर आधारित कलर ओएस 14 को बूट करेगा। AnTuTu लिस्टिंग 120Hz पैनल की मौजूदगी की भी पुष्टि करती है। ओप्पो संभवतः ओप्पो फाइंड एक्स7 प्रो स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 एसओसी से लैस करेगा।

ये भी पढ़ें: Tecno Spark Go 2024: 8GB रैम 5000mAh बैटरी के साथ टेक्नो का नया बजट फोन लॉन्च, मिलेगा प्रीमियम डिजाइन

चीनी दिग्गज संभवतः आगामी फाइंड एक्स7 सीरीज स्मार्टफोन को हाइपरटोन कैमरा सिस्टम से लैस करेगी। ओप्पो फाइंड एक्स7 प्रो को एक इंच के LYT-900 प्राइमरी सेंसर से लैस करेगा। ओप्पो डिवाइस को 32MP सेल्फी कैमरे से भी लैस करेगा।a