Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इस दिन लॉन्च होगी Oppo Find X7 सीरीज, देखें क्या मिलेंगे स्पेसिफिकेशन

Oppo अपने घरेलू बाजार में 8 जनवरी को एक नई सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज को Oppo Find X7 नाम दिया गया है। कहा जा रहा है कि इस सीरीज में दो मॉडल देखने को मिलेंगे। इसके लॉन्च होने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आई है। हम यहां बताने वाले हैं कि इसमें क्या स्पेक्स देखने को मिलेंगे।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Fri, 05 Jan 2024 06:30 PM (IST)
Hero Image
यह सीरीज 8 जनवरी को चाइना में लॉन्च की जाएगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo इन दिनों एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज पर काम कर रही है। इस आगामी सीरीज को अगले हफ्ते 8 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इसमें कंपनी शानदार फीचर्स ऑफर करेगी। सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की खबरें चल रही हैं, जिसमें Find X7 और Find X7 Ultra शामिल हैं। लॉन्च से पहले इनके स्पेक्स बारे में कई तरह की जानकारी सामने आई है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

Oppo Find X7 कब लॉन्च होगी?

ओप्पो इस सीरीज को अपने घरेलू बाजार में 8 जनवरी को पेश करने वाली है। रिपोर्ट्स में इसकी कीमत भी सामने आ चुकी है। कहा जा रहा है कि ओप्पो फाइंड एक्स के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के लिए 3,999 युआन (465 डॉलर) कीमत रखी जाएगी।

Oppo Find X7 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

  • Find X7 स्मार्टफोन को Sea और Sky, डेजर्ट मून सिल्वर, स्मोकी पर्पल और स्टेयरी स्काई ब्लैक कलर में पेश किया जाएगा।
  • सीरीज के अल्ट्रा मॉडल में 6.82 इंच की LTPO Oled डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 2K रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगी।
  • हुड के तहत सीरीज के वनीला मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 Soc प्रोसेसर दिया जाएगा। जिसको 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
  • जबकि सीरीज के अल्ट्रा मॉडल मॉडल में संभावित तौर पर स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। इसको भी 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज मिलेगी।
  • दोनों ही डिवाइस 100W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आएंगे।
  • Find X7 अल्ट्रा पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें कि Sony LYT-900 50 मेगापिक्सल का लेंस दिया जाएगा।
  • 50 मेगापिक्सल का एक डुअल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 3X ऑप्टिकल जूम के साथ दिया जाएगा।
  • जबकि सीरीज के सभी मॉडल में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- iQOO Neo 9 Pro में मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, Amazon लैंडिंग पेज पर मिली जानकारी