आज से Oppo Reno 10 5G की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू, इन बैंक कार्ड पर मिलेगी 3,000 रुपये की छूट
Oppo Reno 10 5G Price Officially Revealed ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर भारत में नए लॉन्च किए गए ओप्पो रेनो 10 5G की कीमत का खुलासा कर दिया है। स्मार्टफोन की कीमत 32999 रुपये रखी गई है। हालांकि खरीदार चुनिंदा बैंक कार्ड पर 3000 रुपये की छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। हैंडसेट के लिए प्री-ऑर्डर आज 20 जुलाई को दोपहर 1230 बजे शुरू हो गए हैं।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 20 Jul 2023 01:26 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ओप्पो रेनो 10 5G सीरीज इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च हुई थी। लॉन्च हुए सीरीज में ओप्पो के तीन स्मार्टफोन -ओप्पो रेनो 10 5जी, रेनो 10 प्रो 5जी, और रेनो 10 प्रो+ 5जी शामिल थे। ओप्पो रेनो 10 प्रो मॉडल पहले से ही फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
हालांकि, Oppo Reno 10 5G की सेल अभी बाकी है। ओप्पो ने आखिरकार आज एक लाइवस्ट्रीम इवेंट के जरिए स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा कर दिया और हैंडसेट के लिए प्री-ऑर्डर फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12:30 बजे से शुरू हो गए हैं। बता दें, ओप्पो रेनो 10 5G आइस ब्लू और सिल्वर ग्रे कलर-ऑप्शन में आता है।
Oppo Reno 10 5G की सेल आज से शुरू
ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर भारत में नए लॉन्च किए गए ओप्पो रेनो 10 5G की कीमत का खुलासा कर दिया है। स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, खरीदार चुनिंदा बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये की छूट का भी लाभ उठा सकते हैं।
हैंडसेट के लिए प्री-ऑर्डर आज, 20 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गए हैं। ओप्पो ने 10 जुलाई को रेनो 10 प्रो 5जी और रेनो 10 प्रो+ 5जी के साथ ओप्पो रेनो 10 5जी लॉन्च किया। भारत में ओप्पो रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ 5जी की कीमत रुपये 39,999 और रु. क्रमशः 54,999 निर्धारित की गई है।