Oppo K12x 5G का पिंक कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, दाम 11 हजार रुपये से भी कम
Oppo K12x 5G फोन को ओप्पो ने भारत में इस साल जुलाई में ही लॉन्च किय़ा है। उस समय इस फोन को केवल दो कलर ऑप्शन Midnight Violet और Breeze Blue में लाया गया था। अब फोन को एक नए कलर में लाया गया है। Oppo K12x 5G फोन का Feather Pink वेरिएंट लॉन्च हो चुका है। फोन की पहली सेल 26 सितंबर को लाइव होगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Oppo K12x 5G फोन का Feather Pink वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। फोन लॉन्च को लेकर कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से भी पोस्ट किया है। फोन लॉन्च होने के साथ ही डिवाइस की कीमत और सेल डेट से भी पर्दा हट गया है। बता दें, Oppo K12x 5G फोन को कंपनी भारत में 29 जुलाई को लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, उस समय इस फोन को केवल दो कलर ऑप्शन Midnight Violet और Breeze Blue में लाया गया था। अब फोन को एक नए कलर में लाया गया है।
Oppo K12x 5G के स्पेक्स
प्रोसेसर- ओप्पो का यह फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ लाया जाता है।
डिस्प्ले-Oppo K12x 5G को कंपनी 6.67 इंच HD + 1604 × 720 पिक्सल, 120hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ लाती है।रैम और स्टोरेज- ओप्पो फोन को 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में लाया जाता है। फोन LPDDR4X रैम टाइप और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।
बैटरी- ओप्पो फोन 5100mAh बैटरी और 45W SUPERVOOC चार्जिंग फीचर के साथ लाया जाता है।कैमरा- Oppo K12x 5G स्मार्टफोन को 32MP मेन, 2MP पोर्ट्रेट और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया जाता है।
Oppo K12x 5G की कीमत
Oppo K12x 5G फोन के Feather Pink वेरिएंट की भी शुरुआती कीमत 13 हजार रुपये रखी गई है।The #OPPOK12x5G in Feather Pink has arrived for the Big Billion Days! Don’t miss out!#BigBillionDaysSpecials
Get Notified: https://t.co/rOinFRM4fE pic.twitter.com/eqpjmTlAuC
— OPPO India (@OPPOIndia) September 23, 2024
- 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है।
- 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।