Move to Jagran APP

Oppo Christmas Offer: इस साल लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी कटौती

इन तीनों ही स्मार्टफोन्स की कीमतों में 2,000 रुपये तक की कमी की गई है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Thu, 20 Dec 2018 12:31 PM (IST)
Hero Image
Oppo Christmas Offer: इस साल लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी कटौती
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo अपने इस साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स Oppo F9, Oppo F9 Pro और Oppo A83 (2018) की कीमतों में कटौती कर दी है। Oppo के इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में कमी न्यू ईयर और Christmas के मौके को भुनाने के लिए की है। Oppo ने इसी महीने Oppo A3s और A5 को भारत में लॉन्च किया है। इन तीनों ही स्मार्टफोन्स की कीमतों में 2,000 रुपये तक की कमी की गई है। इस बात की जानकारी मुबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पता चली है।

इन तीनों ही स्मार्टफोन्स की कीमतों में ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन चैनल्स में कटौती की गई है। Oppo का यह "Merry Christmas and New Year 2019 Special Offer" 31 जनवरी 2019 तक वैध है। इसके अलावा Oppo ने Bajaj Finserv के साथ साझेदारी की है जिसके तहत यूजर्स को नो कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर किया जा रहा है।

इस साल लॉन्च हुए Oppo A83 (2018) के 2GB रैम वेरिएंट की कीमत 8,490 रुपये हो गई है। इस फोन को 8,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। Oppo F9 को इस साल अगस्त में 19,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत अक्टूबर में ही 1,000 रुपये कम की गई थी। इस फोन की कीमत में दोबारा 2,000 रुपये की कटौती की गई है।

Oppo F9 Pro को भी Oppo F9 के साथ ही अगस्त में लॉन्च किया गया था। Oppo F9 Pro को भारत में 23,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन को आप 21,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। पिछले महीने लॉन्च हुए Oppo F9 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भी 2,000 रुपये कम की गई है। इस फोन को 25,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसे अब आप 23,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

Samsung और Nokia की कीमतें हुई कम

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर Samsung और Nokia के चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर इन दिनों डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। Flipkart पर यह ऑफर 17 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक चलेगी। Flipkart के ऑफर्स की बात करें तो फ्लैगशिप डिवाइस के अलावा इन कंपनियों के अन्य डिवाइस पर भी यह डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इन स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

Micromax N11 और N12 बजट रेंज में लॉन्च, नॉच डिस्प्ले के अलावा ये हैं खास फीचर्स

Facebook के 68 लाख यूजर्स के अकाउंट प्रभावित, जानें कैसे करें अपना अकाउंट सुरक्षित

Zenfone Max M2 Review: बजट सेगमेंट में Realme और Redmi के लिए नई चुनौती