Move to Jagran APP

Oppo जल्द भारत में लॉन्च करेगा अपने R सीरीज का पहला स्मार्टफोन, जानें खास फीचर्स

Oppo R17 Pro भारत में Oppo के R सीरीज का पहला स्मार्टफोन हो सकता है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 21 Nov 2018 09:29 AM (IST)
Hero Image
Oppo जल्द भारत में लॉन्च करेगा अपने R सीरीज का पहला स्मार्टफोन, जानें खास फीचर्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo भारत में R सीरीज का पहला स्मार्टफोन Oppo R17 Pro लॉन्च करने वाला है। Oppo ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है। Oppo R17 Pro भारत में Oppo के R सीरीज का पहला स्मार्टफोन हो सकता है। इस फोन को पहले ही ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर चुका है। इस फोन के फीचर्स और डिजाइन OnePlus 6T से मिलते हैं। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स के बारे में

Oppo R17 Pro के संभावित फीचर्स

जैसा कि हमने बताया कि Oppo R17 Pro के काफी फीचर्स और डिजाइन OnePlus 6T की तरह ही हैं तो इसके मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाटरड्रॉप नौच दिया जाएगा। फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 हो सकता है तथा स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.5 फीसद हो सकता है। फोन के स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। फोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ है। फोन में सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। साथ ही, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 710 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 12+20 मेगापिक्सल का डूयल सेटअप और एक तीसरा रियर कैमरा सेंसर डेप्थ के लिए दिया जा सकता है। फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है।

OnePlus 6T के फीचर्स

OnePlus 6T में 6.41 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340X1080 है। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसके डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस है। OnePlus 6T में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। इसमें f/1.7 अपर्चर के साथ Sony IMX519 सेंसर मौजूद है। वहीं, Sony IMX376K सेंसर और f/1.7 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा Sony IMX371 सेंसर EIS और f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इस फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसमें 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Vodafone के इन प्रीपेड प्लान्स पर मिल रहा है 100 फीसद का कैशबैक

Flipkart Mobiles Bonanza: नोकिया, सैमसंग समेत कई स्मार्टफोन्स पर मिल रही है बेस्ट डील

Xiaomi Redmi Note 6 Pro 23 नवंबर को होगा लॉन्च, क्या Realme 2 Pro को मिलेगी चुनौती?