Move to Jagran APP

Oppo Reno 10 Series भारत में जल्द होगी लॉन्च, नए स्मार्टफोन इन फीचर्स के साथ लेंगे एंट्री

Oppo Reno 10 Series ओप्पो ने हाल ही में अपनी नई सीरीज Oppo Reno 10 को चीन में लॉन्च किया है। ओप्पो की यह सीरीज बहुत जल्द भारतीय यूजर्स के लिए लाई जा सकती है। सीरीज को लेकर नया अपडेट मिला है। (फोटो- ओप्पो)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 30 May 2023 01:31 PM (IST)
Hero Image
Oppo Reno 10 Series Launching In India Soon Know Latest Update, Pic Courtesy- Oppo
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ओप्पो ने हाल ही में अपने यूजर्स को Oppo Reno 10 Series का तोहफा दिया है। कंपनी ने चीन में नई सीरीज को लॉन्च किया था। कंपनी ने Oppo Reno 10 Series में तीन नए स्मार्टफोन Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ 5G लॉन्च किए हैं। वहीं अब ओप्पो की नई सीरीज के भारत में आने को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है।

दरअसल Oppo Reno 10 Series को लेकर रैम, स्टोरेज, और कलर ऑप्शन की जानकारी समाने आई है। आइए जल्दी से नई सीरीज की जानकारियों पर एक नजर डाल लेते हैं-

भारत में कब लॉन्च होगा Oppo Reno 10 Series?

Oppo Reno 10 Series की भारत में लॉन्चिंग को लेकर एक टिप्सटर का दावा है कि कंपनी जून के तीसरे हफ्ते में नए स्मार्टफोन ला सकती है।

इन तीन डिवाइस को Silver Grey, Confidential Black और Dream Gold कलर ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है।

किस कीमत पर आएगी Oppo Reno 10 Series?

Paras Guglani नाम के टिप्स्टर की मानें तो ओप्पो रेनो 10 सीरीज के बेस मॉडल को 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लाया जा सकता है। इसके अलावा, कीमत को लेकर टिप्सटर का दावा है कि नया स्मार्टफोन 31000-33000 के रेंज में लाया जा सकता है। इसके अलावा, Oppo Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ 5G को 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लाया जा सकता है।

Reno 10 Pro की कीमत को लेकर माना जा रहा है कि यह डिवाइस 35,000 -39,000 रुपये की रेंज पर लाया जा सकता है। Oppo Reno 10 Pro+ 5G वेरिएंट 41,000 -43,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

Oppo Reno 10 Series किन खूबियों के साथ हुआ है लॉन्च?

Oppo Reno 10 Series की चीन वेरिएंट की बात करें तो फोन को 6.7 इंच के कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया गया था। इन डिवाइस को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया था।

तीनों वेरिएंट में यूजर को 32-megapixel Sony IMX709 फ्रंट कैमरा मिलता है।Oppo Reno 10 Pro+ 5G को 4,700mAh की बैटरी के साथ लाया गया है। वहीं Oppo Reno 10 5G और Oppo Reno 10 Pro 5G में 4,600mAh की बैटरी दी गई है।