Oppo Reno11 series 5G: 80W SuperVooc फ्लैश चार्ज और 12GB मेगा मेमोरी वाला फोन आज होगा लॉन्च, ऐसी होंगी खूबियां
आज ओप्पो की Reno 11 series 5G भारत में लॉन्च होने जा रही है। Reno 11 series 5G आज 11बजे लॉन्च हो रही है। मालूम हो कि लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने अपकमिंग सीरीज को लेकर की फीचर्स की जानकारी दे दी है। Reno 11 series 5G चीन में पहले ही लॉन्च हो चुकी है। Reno 11 series 5G Mediatek Dimensity प्रोसेसर के साथ लाई जा रही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज ओप्पो की Reno 11 series 5G भारत में लॉन्च होने जा रही है। Reno 11 series 5G आज 11 बजे लॉन्च हो रही है।
मालूम हो कि लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने अपकमिंग सीरीज को लेकर की फीचर्स की जानकारी दे दी है। Reno 11 series 5G चीन में पहले ही लॉन्च हो चुकी है। आइए जानते हैं Reno 11 series 5G भारत में किन फीचर्स के साथ एंट्री करने जा रही है-
चिपसेट और मेमोरी
Reno 11 series 5G में लाए जाने वाले डिवाइस में Mediatek Dimensity प्रोसेसर दिया जा रहा है। नई सीरीज में दो फोन लाए जा रहे हैं। Oppo Reno11 फोन 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर Oppo Reno11 Pro फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा।
खास होगा फोन का डिजाइन और डिस्प्ले
कंपना का दावा है कि Reno 11 series 5G में लाए जाने वाले फोन एक खास डिजाइन के साथ लाए जा रहे हैं। फोन भारत का पहला ऐसा डिवाइस होगा जो 3D Etching प्रोसेस के साथ लाया जा रहा है।Reno 11 series 5G में आने वाले फोन अल्ट्रा सिम डिजाइन के साथ लाए जा रहे हैं। Reno 11 series 5G फोन 120HZ अल्ट्रा हाई रिफ्रेश रेट के साथ लाए जा रहे हैं। फोन में 6.7 इंच का एमोलेड स्क्रीन दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Google कर रहा कर्मचारियों की छंटनी, अलग-अलग टीम में काम करने वाले सैकड़ों लोग होंगे कंपनी से बाहर