Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ जल्द लॉन्च होगी OPPO की फ्लैगशिप सीरीज, यहां जानें डिटेल

OPPO Reno 11 सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है। इस सीरीज मे दो फोन शामिल किए गए है। फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज में आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा की सुविधा मिल सकती है। रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज के फोन की शुरुआती कीमत 28000 रुपये से शुरू हो सकती है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 05 Jan 2024 09:30 PM (IST)
Hero Image
Reno 11 सीरीज भारत में 12 जनवरी को होगी लॉन्च

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनियां लगातार अपने कस्टमर्स के लिए नए फोन लाती जा रही है, जिसके चलते मार्केट लगातार बढ़ रही है। ऐसे में OPPO ने भी बाजार में अपने प्रीमियम सीरीज को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। हम OPPO Reno 11 सीरीज की बात कर रहे हैं, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

Oppo की इस सीरीज में दो डिवाइस होंगे, जिसमें OPPO Reno 11 प्रो और OPPO Reno 11 को शामिल किया गया है। बेसिक फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा मिल सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

कब लॉन्च होगा फोन?

  • OPPO के फ्लैगशिप फोन को जल्द ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी ने इसके बारे में पहले ही जानकारी दे दी है।
  • OPPO ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि Reno 11 सीरीज भारत में 12 जनवरी को लॉन्च होगी। इसके अलावा एक टिपस्टर ने एक्स के पोस्ट के माध्यम से बताया कि इसकी कीमतें भी ऑनलाइन सामने आ गई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें- 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5160mAh की बैटरी और 50MP वाले iQOO के इस फोन की कीमत, यहां जानें जरूरी डिटेल

OPPO Reno 11 सीरीज की कीमत

  • एक्स पर हैंडसेट की कीमत और स्पेसिफिकेशंस को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। OPPO Reno 11 प्रो की कीमत भारत में 35,000 रुपये से शुरू हो सकती है।
  • वहीं अगर OPPO Reno 11 की बात करें तो इसकी कीमत 28,000 रुपये से शुरू हो सकती है।

OPPO Reno 11 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले- OPPO Reno 11 सीरीज में 6.70 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,412 पिक्सल) OLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz मिल सकता है।

प्रोसेसर- OPPO Reno 11 का भारतीय वर्जन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर हो सकता है जबकि प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1प्रोसेसर हो सकता है।

कैमरा- दोनों मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। OPPO Reno 11 प्रो की कैमरा यूनिट में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ 50MP का प्राइमरी Sony IMX890 सेंसर, 32 MP का टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है।

OPPO Reno 11 में OIS सपोर्ट के साथ 50MPSony LYT600 सेंसर, 32MP टेलीफोटो सेकेंडरी सेंसर और 8MPअल्ट्रा-वाइड सेंसर है।

बैटरी- OPPO Reno 11 में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है , जबकि प्रो मॉडल में 4,600mAh की बैटरी होने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें- इस दिन लॉन्च होगी Oppo Find X7 सीरीज, देखें क्या मिलेंगे स्पेसिफिकेशन