Move to Jagran APP

5,000mAh बैटरी, 64MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Oppo का लेटेस्ट फोन, यहां जाने कीमत और खूबियां

Oppo ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च किया है जिसे Oppo Reno 11 सीरीज के तहत ही पेश किया गया है। हम Oppo Reno 11F 5G की बात कर रहे है। इस फोन में आपको 5000mAhकी बैटरी 64MP कैमरा और 120Hz का डिस्प्ले दिया जाता है। इस फोन तो थाईलैंड में पेश किया गया है। आइये इसके ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Fri, 09 Feb 2024 11:16 AM (IST)Updated: Fri, 09 Feb 2024 11:16 AM (IST)
Oppo Reno 11F 5G हुआ लॉन्च, यहां जानें डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया Reno 11F 5G फोन लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इस डिवाइस को थाईलैंड में लॉन्च किया गया है। ये मॉडल ओप्पो रेनो 11 5G सीरीज का हिस्सा है, जिसमें पहले से ही दो स्मार्टफोन- Oppo Reno 115G और Oppo Reno 11 Pro शामिल है।

इन डिवाइस को जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था। ओप्पो रेनो 11F 5G की बात करें तो इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट, 64MP के प्राइमरी रियर कैमरे और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइये इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।

Oppo Reno 11F 5G की कीमत

  • कीमत की बात करें तो Oppo Reno 11F 5G के 8GB + 256GB वेरिएंट को थाईलैंड में THB 10,990 यानी लगभग 25,540 रुपये में उपलब्ध है।
  • कस्टमर्स इस डिवाइस को एक ई-कॉमर्स पोर्टल लाज़ाडा के माध्यम खरीद सकते हैं।
  • इस फोम को कोरल पर्पल, ओशन ब्लू और पाम ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
  • फिलहाल ये फोन भारत में लॉन्च होगा कि नहीं इसकी कोई जानकारी सामने आई है। हालांकि ये बात सामने ओप्पो रेनो 11F 5G देश में ओप्पो F25 के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - Bard का बदल गया नाम, Google ने लॉन्च किया Gemini Advanced, जानिए क्यों है  खास

Oppo Reno 11F 5G के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- इस फोन में 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,100nits है।

प्रोसेसर- इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर मिलता है, जिसे ARM माली G68 MC4 GPU, 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा- इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 64MP OV64B प्राइमरी सेंसर, 8MP Sony IMX355 अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP मैक्रो शूटर मिलता है। इस फोन में सामने की तरफ 32MP का Sony IMX615 सेंसर भी मिलता है।

बैटरी- Oppo के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें - Bard का बदल गया नाम, Google ने लॉन्च किया Gemini Advanced, जानिए क्यों है खास


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.