Move to Jagran APP

Oppo Reno 12 vs Vivo v30: किस स्मार्टफोन में मिलता है बेस्ट परफॉर्मेंस, किसे खरीदना रहेगी फायदे की डील

हाल ही में लॉन्च हुए Oppo Reno 12 और Vivo v30 को लेकर यूजर्स के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ है। ओप्पो ने रेनो सीरीज के तहत इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जबकि वीवो वी30 कई महीने पहले उतारा गया था। लेकिन अब अगर इसमें किसी एक को खरीदना चाहते हैं तो कौन सा बेस्ट है। यहां इन दोनों फोन्स का फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 13 Jul 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
इन दोनों में से कौन सा फोन बेस्ट है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो ने हाल ही में रेनो 12 सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए गए हैं, जो कि Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro हैं। इसका बेस वेरिएंट केवल एक स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है। इसे सनसेट पीच, मैट ब्राउन और एस्ट्रो सिल्वर कलर में उतारा गया है।

अब इस सीरीज के बेस वेरिएंट का मुकाबला Vivo v30 से किया जा रहा है। लेकिन, कुछ लोग इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर कन्फ्यूज हैं। यहां दोनों ही फोन्स का फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं।

कीमत और स्टोरेज वेरिएंट

Oppo Reno 12

  • 8GB+256GB- 32,999 रुपये
  • कलर- सनसेट पीच, मैट ब्राउन, एस्ट्रो सिल्वर

प्रो वेरिएंट

  • 12GB+256GB- 36,999 रुपये
  • 12GB+512GB- 40,999 रुपये
  • कलर- सनसेट गोल्ड, स्पेस ब्राउन प्रो
Vivo v30

  • 8 GB+128GB
  • 8 GB +256GB
  • 12 GB+256GB
इसकी कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है।

कलर- पीकॉक ग्रीन, अंडमान ब्लू, क्लासिक ब्लू

ये भी पढ़ें- Vivo V30 Review: तगड़े कैमरा स्पेक्स से लैस है वीवो का ये नया Smartphone, लुक्स पर ही हार बैठेंगे दिल

Oppo Reno 12 vs Vivo v30: स्पेसिफिकेशन

  स्पेक्स    Oppo Reno 12
  Vivo v30
डिस्प्ले 6.7 इंच FHD+ कर्व्ड एमोलेड, 120Hz 6.78 इंच AMOLED FHD+, 120Hz
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300 Snapdragon 7 Gen 3
रैम 8GB 8GB, 12GB
स्टोरेज 256GB 128GB, 256GB
रियर कैमरा 50MP+8MP+2MP 50MP+50MP
फ्रंट कैमरा 32MP 50MP
बैटरी 5,000 mAh 5,000 mAh
चार्जिंग 80w सुपरवूक 80w
वजन 177g 186g
ओएस एंड्रॉइड 14 एंड्रॉइड 14
कलर सनसेट पीच, मैट ब्राउन, एस्ट्रो सिल्वर पीकॉक ग्रीन, अंडमान ब्लू, क्लासिक ब्लू
प्राइस 32,999 रुपये 33,99 रुपये
ये भी पढ़ें- OPPO Reno 12 सीरीज भारत में हुई लॉन्च, 80w फास्ट चार्जिंग और Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस; चेक करें कीमत