Move to Jagran APP

Oppo ला रहा दो तगड़े 5G स्मार्टफोन, पावरफुल चिपसेट के साथ जल्द होगी एंट्री; क्या मिलेंगी खूबियां

Oppo Reno 13 सीरीज 25 नवंबर को चाइना में लॉन्च होगी। ओप्पो ने इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए हैं। सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन लेकर आ रही है। रेनो 13 और रेनो 13 प्रो को चाइना में लॉन्च करने के बाद ओप्पो भारत और ग्लोबल मार्केट में लेकर आएगा। लॉन्च से पहले इसके बारे में कई डिटेल भी कन्फर्म हो गई है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 18 Nov 2024 01:30 PM (IST)
Hero Image
ओप्पो जल्द नई सीरीज लॉन्च करने वाला है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo ने हाल ही में अपनी अपकमिंग Reno 13 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। इसे कंपनी पहले चाइना में लेकर आ रही है। इसके बाद सीरीज को ग्लोबल और भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा। रेनो सीरीज 25 नवंबर को दस्तक देने वाली है। लॉन्च से पहले इसके लिए कंपनी ने प्री-ऑर्डर लेना भी शुरू कर दिया है।

ओप्पो की चाइना वेबसाइट और ऑनलाइन चैनल से इसे बुक किया जा सकता है। हाल ही में सीरीज के दोनों स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में डिटेल सामने आई है। इनमें क्या स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकते हैं। यहां बताने वाले हैं।

Oppo Reno 13 सीरीज की डिटेल कन्फर्म

रेनो 13 और रेनो 13 प्रो का बटरफ्लाई पर्पल कलर वेरिएंट दिखाया गया है। दोनों फोन में आगे की तरफ पतले बेजल वाला माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है। हालांकि रेनो प्रो में बेजल थोड़े ज्यादा पतले दिखते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेनो 13 में 6.59 इंच की स्क्रीन होगी, जबकि प्रो मॉडल में 6.83 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा।

कलर और स्टोरेज वेरिएंट

रेनो 13 और 13 प्रो कई कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किए जाएंगे। इनमें 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB शामिल हैं। स्टैण्डर्ड मॉडल 16GB+256GB एडिशन में भी लॉन्च किया जाएगा। दोनों फोन मिडनाइट ब्लैक और बटरफ्लाई पर्पल शेड में आएंगे। रेनो 13 गैलेक्सी ब्लू में भी आएगा, जबकि रेनो 13 प्रो स्टारलाइट पिंक में उपलब्ध होगा।

कैमरा और प्रोसेसर

रेनो 13 और 13 प्रो का रियर डिजाइन लगभग एक जैसा है। प्रो एडिशन में तीसरे कैमरे और एलईडी फ्लैश यूनिट के लिए एक रेक्टेंग्यूलर डिजाइन है। रेनो 13 प्रो 50MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP के टेलीफोटो या पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे के साथ आ सकता है। स्टैंडर्ड मॉडल के कैमरा के बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। दोनों फोन में 50MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की उम्मीद है।

रेनो 13 प्रो पहले ही डाइमेंशन 8300 के साथ गीकबेंच पर दिखाई दे चुका है, लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि डिवाइस नए डाइमेंशन 8350 चिपसेट से लैस होगा। बता दें इस सीरीज को रेनो 12 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर कई बड़े अपग्रेड्स के साथ लाया जा रहा है। रेनो 12 सीरीज को इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं Aadhaar Card, सिर्फ फॉलो करने होंगे कुछ जरूरी स्टेप