Move to Jagran APP

Oppo Reno 9 Series की लांच डेट आई सामने, जानिये कब और कौन से फोन आ सकते हैं

Oppo Reno 9 Series की लांच डेट कंपनी ने अब बता दी है। रिपोर्ट के अनुसार इस सीरीज से 3 नए फोन पेश किये जा सकते हैं। जानिये लांच से पहले तीनों फोन के नाम और उनके लीक फीचर्स।

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Fri, 18 Nov 2022 11:13 AM (IST)
Hero Image
Oppo Reno 8 Series photo credit- Jagran file photo
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo Reno 9 Series: चीनी कंपनी Oppo की नई Reno 9 Series के लांच के पिछले कई दिनों से चर्चे चल रहे हैं। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने Oppo Reno 9 Series के लांच की घोषणा कर दी है। इस सीरीज से 3 स्मार्टफोन लांच हो सकते हैं।

Oppo Reno 9 Series कब होगी लांच

रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो रेनो 9 सीरीज़ को कंपनी 24 नवंबर को लांच करेगी। यह सीरीज चीन में लॉन्च होगी और कंपनी इसके तीन मॉडल पेश कर सकती है, जिसमें Oppo Reno 9, Reno 9 Pro और Reno 9 Pro + के नाम शामिल हो सकते हैं। इस सीरीज का Reno 9 मॉडल एक मिड रेंज फोन हो सकता है तो वहीं प्रो मॉडल अपर मिड रेंज और प्रो+ मॉडल प्रीमियम सेगमेंट में आ सकता है।

Oppo Reno 9 के संभावित फीचर्स

  • डिस्प्ले- इस फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में Full HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
  • प्रोसेसर- इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर मिल सकता है।
  • रैम और मेमोरी- कंपनी इस फोमं में 12 GB तक की रैम और 256 GB तक की इंटरनल स्टोरेज दे सकती है।
  • कैमरा- इस फोन में डुअल कैमरा सिस्टम मिल सकता है जिसमें 64 MP और 2 MP का कैमरा मौजूद हो सकत़ा है।
  • बैटरी- ओप्पो इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी दे सकती है और इसके लिए 67 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर मिल सकता है।

Oppo Reno 9 Pro के संभावित फीचर्स

  • डिस्प्ले- इस फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में Full HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
  • प्रोसेसर- इस सीरीज के प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 8100 Max प्रोसेसर मिल सकता है।
  • कैमरा- इस फोन में भी डुअल कैमरा सिस्टम मिल सकता है जिसमें 50 MP और 8 MP का कैमरा लगा हो सकता है।
  • रैम औए मेमोरी- कंपनी इसमें 16 GB तक रैम और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज दे सकती है।
  • बैटरी- इस फोन में भी कंपनी 4,500 mAh की बैटरी दे सकती है और इसके लिए 67 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर मिल सकता है।

Oppo Reno 9 Pro+ के संभावित फीचर्स

  • डिस्प्ले- इस फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में Full HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
  • प्रोसेसर- इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है।
  • कैमरा- इस फोन में भी ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिल सकता है जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 8 MP का दूसरा कैमरा और 2 MP का तीसरा कैमरा लगा हो सकता है।
  • रैम औए मेमोरी- कंपनी इसमें 16 GB तक रैम और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज दे सकती है।
  • बैटरी- इस फोन में भी कंपनी 4,700 mAh की बैटरी दे सकती है और इसके लिए 80 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर मिल सकता है।  
ओप्पो रेनो 9 सीरीज के सभी फीचर्स मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बताए गए हैं। कंपनी ने अभी तक किसी भी फोन या उसके किसी फीचर की कोई जानकारी नहीं दी है।  

यह भी पढ़ें- Oppo A58 5G: ओप्पो ने अपना नया 5G स्मार्टफोन लांच किया, जानिए कीमत और फीचर्स