Move to Jagran APP

Oppo Reno 48MP कैमरा और 8GB रैम के साथ आज चीन में होगा लॉन्च, पढ़ें Live Updates

Oppo Reno को आज चीन में 48 मेगापिक्सल Sony IMX 586 सेंसर समेत कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 10 Apr 2019 11:21 AM (IST)
Oppo Reno 48MP कैमरा और 8GB रैम के साथ आज चीन में होगा लॉन्च, पढ़ें Live Updates
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo आज चीनी मार्केट में अपना नया हैंडसेट Reno लॉन्च करेगी। यह लॉन्च इवेंट थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। यह इवेंट चीन के बीजिंग में आयोजित किया जाएगा। भारतीय समयानुसार इवेंट सुबह 11:30 बजे यानी थोड़ी देर में शुरू होगा। चीन की OppoShop वेबसाइट पर इसका रिजर्वेशन पेज लाइव किया जा चुका है। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फोन को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। खबरों के मुताबिक, इसे चार कलर वेरिएंट एक्सट्रीम मिडनाइट ब्लैक, नेबुला पर्पल, फॉग ग्रीन और मिस्ट पाउडर में पेश किया जा सकता है। इस फोन को 24 अप्रैल को ज्यूरिक, स्विट्जरलैंड में लॉन्च किया जाएगा। 

Oppo Reno की डिटेल्स:

इस पेज के मुताबिक, फोन का हाई-एंड वेरिएंट 48 मेगापिक्सल Sony IMX 586 सेंसर के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, सेंकेंडरी 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 13 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस होगा। यह फोन 10x जूम क्षमता और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन का स्टैंडर्ड वेरिएंट ड्यूल-लेंस रियर कैमरा के साथ आएगा। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। इसे Sharkfin कहा जाएगा। इसका स्क्रीन टू-बॉडी-रेश्यो 93.1 फीसद होगा। यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का स्टैंडर्ड वेरिएंट एंड्रॉइड पाई और स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आएगा।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

अन्य डिटेल्स:

फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 4065 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है। साथ ही फोन में इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। इस डिवाइस को प्रीमियम रेंज में पेश किए जाने की संभावना है। खबरों के मुताबिक, फोन की कीमत 41,300 रुपये से लेकर 44,000 रपये के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़ें:

Huawei P30 Pro और P30 Lite भारत में लॉन्च: कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स

मात्र 1 हफ्ते में YouTube Music को किया 30 लाख लोगों ने डाउनलोड

Realme Yo Days sale: Rs 1 में बैगपैक और डिस्काउंट के साथ स्मार्टफोन खरीदने का मौका