Move to Jagran APP

Oppo Reno 10x ऑप्टिकल जूम कैमरे और 5G फीचर के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

Oppo के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक इस स्मार्टफोन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 26 Mar 2019 09:12 AM (IST)
Oppo Reno 10x ऑप्टिकल जूम कैमरे और 5G फीचर के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपने Oppo Innovation Event 2019 में 10x ऑप्टिकल जूम कैमरे वाला स्मार्टफोन Oppo Reno स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन को नए कैमरे टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस 10x ऑप्टिकल जूम कैमरे वाले स्मार्टफोन की चर्चा काफी समय से थी। इस स्मार्टफोन को पिछले महीने आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश करने की संभावना जताई जा रही थी। कंपनी अब इसे अपने इनोवेशन इवेंट में पेश कर सकती है। Oppo के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।

Oppo Reno के संभावित फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को नए इनोवेटेड कैमरे फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में पेरिस्कोप की तरह का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा एक 120 डिग्री का वाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है। सबसे नीचे एक टेली फोटो लैंस दिया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में एक नई तकनीक के कैमरे के अलावा भी कई अन्य यूनिक फीचर्स दिए जा सकते है। इस स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप के मुताबिक, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 एसओसी चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके 4,065 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है। साथ ही फोन में इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। इस डिवाइस को प्रीमियम रेंज में उतारा जा सकता है।

Oppo स्मार्टफोन के एक्सेसरीज खरीदें यहां

यह भी पढ़ें:

Realme 3 का Xiaomi, Samsung और Asus से कड़ा मुकाबला, जानें कौन है किससे बेहतर

Redmi Note 7 मिनटों में हुआ 'सोल्ड आउट', Redmi Note 7 Pro की सेल अगले हफ्ते

Realme 3 Vs Redmi Note 7: बजट रेंज के इन दोनों स्मार्टफोन्स में कौैन, किस पर है भारी? जानें