Oppo Reno से Realme 3 Pro तक ये स्मार्टफोन अप्रैल 2019 में होंगे लॉन्च
मोबाइल बाजार में अप्रैल महीने में भी कई हैंडसेट्स लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें किफायती से लेकर मिड-रेंज के बीच स्मार्टफोन्स मौजूद हैं
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 02 Apr 2019 09:12 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन मार्केट में मार्च महीने में Galaxy S10, Galaxy A & M सीरीज, Redmi Note 7 सीरीज समेत कई अन्य हैंडसेट्स लॉन्च किए गए हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए मोबाइल बाजार में अप्रैल महीने में भी कई हैंडसेट्स लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें किफायती से लेकर मिड-रेंज के बीच स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। Oppo Reno से लेकर Realme 3 Pro, Galaxy A90 समेत कई स्मार्टफोन्स अप्रैल में लॉन्च किए जाने हैं।
Oppo Reno:इस फोन को चीन में 10 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इसके कुछ हफ्तों बाद इसे भारतीय मार्केट में भी उतारा जाएगा। खबरों की मानें तो Oppo Reno को दो अलग चिपसेट वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। इसका पहला वेरिएंट स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आएगा। वहीं, दूसरा स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसका दूसरा वेरिएंट फ्लैगशिप होगा। इस फोन में पेरस्कोप स्टाइल्ड 10X lossless जूम कैमरा दिए जाने की संभावना है।
Realme 3 Pro:
पिछले महीने Realme ने बजट सेगमेंट में Realme 3 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी Realme 3 Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह फोन 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर समेत 6 जीबी तक की रैम दी जाएगी। वहीं, 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी जाने की उम्मीद है। इसे किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें
Samsung Galaxy A90 और A40:
Samsung कंपनी 10 अप्रैल को बैंगकॉक और साउ पॉलो में इवेंट आयोजित करेगी। इस दौरान Galaxy A90 स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस फोन को एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें नॉच नहीं दी गई होगी। इसके साथ ही यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो पॉप-अप सेल्फी स्नैपर के साथ आएगा। यह फोन एक्सीनोस 9710 ऑक्टा0कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। वहीं, इसी दौरान Galaxy A40 भी लॉन्च किया जाएगा। इसमें 5.9 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा, एक्सीनोस 7885 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। यह फोन एंड्रॉइड पाई पर काम करेगा।
Xiaomi Redmi 7:Xiaomi ने Redmi 7 को चीन में लॉन्च कर दिया है। अब इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 7,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। इसमें 6.3 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, 4000 एमएएच बैटरी, ड्यूल रियर कैमरा और एंड्रॉइड पाई दिया जा सकता है।
Xiaomi Mi A3:
Mi A3 में भी Redmi Note 7 Pro की तरह ही वाटरड्रॉप या ड्यू ड्रॉप नॉच फीचर वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। कुछ अफवाहों की मानें तो इस डिवाइस में Xiaomi, Samsung Galaxy A50 की तरह ही AMOLED डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दे सकता है। इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसमें प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। इसके अन्य दो कैमरे की बात करें तो इस 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। इसके सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।यह भी पढ़ें:Mi Fan Festival 2019: Redmi Note 7 Pro, Poco F1 समेत कई प्रोडक्ट्स Rs.1 में खरीदने का मौकाSamsung का पहला 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10 5G 4 अप्रैल को होगा लॉन्च, जानें फीचर्सNokia 8.1 समेत इन स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत और फीचर्स