Move to Jagran APP

Oppo Reno11 5G: 8GB रैम और 50MP कैमरा वाले फोन की आज लाइव हो रही पहली सेल, चेक करें कीमत

ओप्पो ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए Oppo Reno11 5G Series लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन Oppo Reno11 5G और Oppo Reno11 Pro 5G पेश किए थे। हालांकि दोनों ही फोन की सेल अलग-अलग दिन आयोजित की जा रही हैं। कंपनी ने प्रो मॉडल की सेल 18 जनवरी को लाइव की अब Oppo Reno11 की सेल लाइव होने जा रही है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 25 Jan 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
Oppo Reno11 5G: 8GB रैम और 50MP कैमरा वाले फोन की आज लाइव हो रही पहली सेल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए Oppo Reno11 5G Series लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन Oppo Reno11 5G और Oppo Reno11 Pro 5G पेश किए थे।

हालांकि, दोनों ही फोन की सेल अलग-अलग दिन आयोजित की जा रही हैं। कंपनी ने प्रो मॉडल की सेल 18 जनवरी को लाइव की अब Oppo Reno11 की सेल लाइव होने जा रही है।

आज यानी 25 जनवरी को इस फोन की पहली सेल होने जा रही है। आइए जल्दी से Oppo Reno11 5G के फीचर्स और सेल डिटल्स पर एक नजर डाल लें-

Oppo Reno11 5G की कीमत

Oppo Reno11 5G फोन को पहली सेल में 30 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। बता दें इस फोन को आप 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज या 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ खरीद सकते हैं।

फोन की खरीदारी आज से फ्लिपकार्ट से की जा सकती है। 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये और टॉप वेरिएंट को 31,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

आज कितने सस्ते में  मिलेगा नया फोन

अगर आप फ्लिपकार्ट से इस फोन की खरीदारी करते हैं तो  8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 23,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

फोन पर 3000 रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट और सुपर कॉइन्स रिडीम कर 3000 रुपये एडिशनल डिस्काउंट पाया जा सकता है। फ्लिपकार्ट ऐप पर इस ऑफर को चेक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Oppo Reno11 VS Reno11 Pro: दिखने में एक-जैसे लेकिन स्पेसिफिकेशन को लेकर हैं अलग, जानिए कौन-सा Smartphone खरीदना है सही

Oppo Reno11 5G के फीचर्स

प्रोसेसर- Oppo Reno11 फोन MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट के साथ आता है।

डिस्प्ले- Oppo Reno11 फोन 6.7 inch डिस्प्ले के साथ आते हैं। Oppo Reno11 फोन 3D flexible AMOLED स्क्रीन के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- Oppo Reno11 फोन 8GB Ram के साथ 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।

बैटरी- Oppo Reno11 फोन 5000mAh बैटरी और 67w फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

कैमरा- Oppo Reno11 को कंपनी 50MP अल्ट्रा क्लियर मेन कैमरा, 32MP टेलीफोटो पोरट्रेट कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड और 32MP अल्ट्रा क्लियर सेल्फी कैमरा के साथ लाया गया है।