Oppo Reno12 5G Series भारत में धमाकेदार एंट्री को तैयार, ओप्पो ला रहा AI चैंपियन
Oppo Reno12 5G Series पिछले दिनों ग्लोबली लॉन्च की गई है। ग्लोबल मार्केट से पहले इस सीरीज को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इसी कड़ी में कंपनी अपनी इस सीरीज को भारत में लाने जा रही है। Oppo Reno12 5G Series को लेकर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लैंडिंग पेज जारी हो चुका है। कंपनी का कहना है कि नई सीरीज के फोन एआई खूबियों से लैस होंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Oppo Reno12 5G Series लाने जा रहा है। बता दें, Oppo Reno12 5G Series को कंपनी चीन में लॉन्च कर चुकी है।
अब इस सीरीज के फोन भारत में लॉन्च होंगे। कंपनी ने Oppo Reno12 5G Series का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर जारी किया है। इस पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी की अपकमिंग सीरीज के फोन एआई खूबियों से लैस होंगे।
ओप्पो ला रहा एआई चैंपियन
कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर जारी किए इस लैंडिंग पेज पर फोन की पहली झलक दिखाई है। इसी के साथ फोन को लेकर यह साफ कर दिया गया है कि नए फोन एआई चैंपियन होंगे, यानी यूजर Oppo Reno12 5G Series को एआई फीचर्स के साथ पाएंगे।इन एआई फीचर्स के साथ फोन का इस्तेमाल रोजाना के कामों में और बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।
Oppo Reno12 5G Series में आएंगे दो नए फोन
इस सीरीज को कंपनी ने पिछले दिनों ग्लोबली लॉन्च किया है। ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की गई Oppo Reno12 5G Series की बात करें तो इस सीरीज में दो नए फोन लाए गए हैं।
इस सीरीज में Oppo Reno12 5G और Oppo Reno12 Pro 5G को लाया गया है। यूरोपियन मॉडल चीनी वेरिएंट से अलग हैं। ऐसे में भारत में लाए जाने वाले फोन के वेरिएंट कुछ हद तक एक जैसे हो सकते हैं।ये भी पढ़ेंः 12GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला Oppo का ये धमाकेदार फोन जल्द लेगा मार्केट में एंट्री, लॉन्च से पहले ये फीचर्स आए सामने